ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी

पटना में अमित शाह का जोरदार स्वागत, बिहार में कदम रखते ही देर शाम बुला ली बड़ी बैठक

बिहार चुनाव से पहले अमित शाह पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही बुला ली बड़ी बैठक। भाजपा की चुनावी रणनीति, बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती और विपक्ष की चुनौती पर अहम बैठक हुई।

बिहार

17-Sep-2025 10:05 PM

By First Bihar

BIHAR ELECTION : बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल भी तेज होती जा रही है। राज्य की सत्ता पर काबिज होने और जनसमर्थन जुटाने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां पूरी रफ्तार से शुरू कर दी हैं। सत्ताधारी गठबंधन हो या विपक्ष, हर कोई जनता तक अपनी बात पहुँचाने और संगठन को मजबूत करने में जुटा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बुके देकर अमित शाह का स्वागत किया।


17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन देर शाम पटना एयरपोर्ट पर अमित शाह का जोरदार स्वागत किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अमित शाह जिंदाबाद से नारे लगाये। पटना पहुंचते ही अमित शाह ने बड़ी बैठक बुला ली। जिसमें शामिल होने के लिए बीजेपी के बड़े नेता पहुंचे। भाजपा की चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक बुलाई गयी है। माना जा रहा है कि शाह इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर गहन मंथन करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का रोडमैप भी समझाएंगे।


बिहार जैसे बड़े और राजनीतिक रूप से जटिल राज्य में चुनावी रणनीति बेहद अहम होती है। यहां जातीय समीकरण से लेकर क्षेत्रीय मुद्दे तक, सबकुछ चुनावी परिणामों को प्रभावित करता है। भाजपा नेतृत्व इस बात को भलीभांति समझता है। यही कारण है कि अमित शाह व्यक्तिगत रूप से चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे नेताओं और कार्यकर्ताओं से जमीनी हालात की जानकारी लेंगे और यह परखेंगे कि किन सीटों पर पार्टी की स्थिति मजबूत है और किन जगहों पर और मेहनत की जरूरत है।


बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने पर जोर दिया जाएगा। भाजपा लंबे समय से ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ के फॉर्मूले पर काम करती रही है और बिहार में भी यही रणनीति अपनाई जाएगी। अमित शाह कार्यकर्ताओं को यह संदेश देंगे कि हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की उपस्थिति और पकड़ मजबूत होनी चाहिए।


इस समय बिहार की राजनीति में विपक्ष भी लगातार सक्रिय है। राजद, जदयू, कांग्रेस और अन्य दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। भाजपा यह भलीभांति जानती है कि विपक्ष एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतर सकता है और उसके लिए चुनौती खड़ी कर सकता है। ऐसे में अमित शाह की बैठक का मकसद सिर्फ संगठन को मजबूत करना ही नहीं बल्कि विपक्ष की संभावित रणनीतियों का पूर्वानुमान लगाकर उसके मुताबिक तैयारी करना भी होगा।


इस बैठक में पार्टी सांसदों और विधायकों से भी खासतौर पर संवाद होगा। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर जनता से सीधे जुड़ने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। भाजपा नेतृत्व का मानना है कि जनता से सीधा संवाद ही चुनावी सफलता की कुंजी है। इसलिए हर जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी को अपने इलाके में पूरी ताकत से काम करने का निर्देश दिया जाएगा।


बैठक में उन प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा होगी, जिनके आधार पर भाजपा जनता के बीच जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और लाभार्थी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना एक बड़ा एजेंडा रहेगा। साथ ही विपक्ष की आलोचनाओं का प्रभावी जवाब देने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।


अमित शाह हमेशा से संगठन की मजबूती को सर्वोपरि मानते रहे हैं। यही वजह है कि बिहार दौरे पर भी उनका फोकस इसी पर रहेगा। वे कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेंगे कि चुनाव सिर्फ नेताओं का नहीं बल्कि हर कार्यकर्ता का है। बूथ स्तर का कार्यकर्ता ही असली योद्धा है और उसकी सक्रियता ही चुनावी जीत की गारंटी बनती है।