ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल New Year 2026: नए साल के पहले दिन माता की शरण में लोग, ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया

Bihar Election 2025 : सोशल मीडिया बना सियासी दलों का सबसे बड़ा हथियार, इस तरह से मतदाताओं को लुभाने की होड़

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव की आहट के साथ ही राज्य के जीतने भी राजनीतिक दल हैं वह सोशल मीडिया जिसमें फेसबुक,इंस्टा,एक्स,युटुब पर अधिक एक्टिव हो गए हैं।

Bihar Election 2025

27-Aug-2025 11:26 AM

By First Bihar

Bihar Election 2025 : बिहार के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस साल यहां विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में जनता के बीच अपनी पहुंच और पहचान मजबूत करने के लिए राजनीतिक दल न सिर्फ रैलियों और जनसभा पर अधिक फोकस बल्कि दूसरे हथियार भी अपना रहे हैं ताकि वह अंतिम से अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों तक भी पहुंच जाए और इसके लिए उनका सबसे बड़ा हथियार बन रहा है सोशल मीडिया।  


दरअसल,बिहार चुनाव की आहट के साथ ही राज्य के जीतने भी राजनीतिक दल हैं वह सोशल मीडिया जिसमें फेसबुक,इंस्टा,एक्स,युटुब पर अधिक एक्टिव हो गए हैं। यहां वोटरों को लुभाने के लिए AI तकनीक का भी बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है। NDA और महागठबंधन दोनों ही गठबंधनों के घटक दल इस मोर्चे पर एक दूसरे से होड़ ले रहे हैं। 


प्रशांत किशोर के पार्टी में भी वोटरों को एकजुट करने में इंटरनेट मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रही है। इस पार्टी के पास अभी सबसे अधिक 21 लाख फेसबुक फ्लॉवर्स है। वहीं एक्स पर दो लाख लोग जनसुराज को फालो कर रहे हैं। कभी तकनीकी रूप से पिछड़ा माना जाने वाला राष्ट्रीय जनता दल फेसबुक और एक्स के समेकित फालोअर्स (24 लाख) के मामले में बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। राजद के 13 लाख से अधिक फेसबुक, जबकि 11 लाख से अधिक एक्स फालोवर्स हैं। 


इसके बाद भाजपा-बिहार के 11 लाख फेसबुक और सात लाख एक्स फॉलोवर्स हैं। वहीं जदयू नौ लाख फेसबुक और 3.11 लाख एक्स फालोअर्स के साथ चौथे स्थान पर है। इसके बाद कांग्रेस, लोजपा (रा), वीआइपी, भाकपा माले और माकपा जैसे दल हैं। फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में भाकपा और रालोजपा जैसे दल सबसे पीछे हैं, जिनके पांच हजार से भी कम फालोअर्स हैं।


इधर, भाजपा वोटरों को लुभाने के लिए एआइ से बने दौर की याद दिलाई जा रही तो बिहार में हुए बदलावों वीडियो साझा कर रही है। इसमें पुराने जंगलराज के को भी दिखाया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह जैसे वरिष्ठ नेताओं के बिहार दौरे और रैली के वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। रोज औसत 18-24 पोस्ट किए जा रहे हैं। 


इसके अलावा जदयू भी हर दिन करीब 24-28 फेसबुक पोस्ट रोज कर रहा है। इसमें नीतीश कुमार के 20 सालों के शासनकाल में हुए बदलावों पर ही मुख्यतौर पर फोकस है। इसके लिए एआइ से बने वीडियो साझा किए जा रहे। आमलोगों की प्रतिक्रियाएं भी दिखाई जा रहीं। लालू-तेजस्वी पर हमला करता हुआ एआइ वीडियो भी साझा किया जा रहा है।


राजद के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पैर तेजस्वी यादव छाए रहते हैं। उनके भाषण और जनसंपर्क पर फोकस है। एआइ की मदद से वीडियो बनाकर बेरोजगारी पर चोट की जा रही। नीतीश, ललन सिंह, अशोक चौधरी जैसे नेताओं के पुराने वीडियो भी साझा कर विरोधाभास दिखाया जा रहा। हर 16-18 फेसबुक पोस्ट किए जा रह है।