ब्रेकिंग न्यूज़

निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो

Bihar politics : बिहार आते ही एक्टिव हुए प्रधान, घर -घर जाकर लागों से लिया फ़ीडबैक; आखिर क्या है BJP का यह ख़ास प्लान

Bihar politics : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा एक्टिव मोड में आ गईहै। चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पटना में घर-घर जाकर जनता से फीडबैक ले रहे हैं और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर राय भी जान रहे हैं ।

भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान

27-Sep-2025 02:04 PM

By First Bihar

Bihar politics : बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान होना है। ऐसे में खुद को चुनावी मोड में होने का दावा करने वाली पार्टी भाजपा भी सच में एक्टिव नजर आ रही है। यही वजह है कि भाजपा ने अपने चुनाव प्रभारी का नाम एलान कर उन्हें बिहार प्रवास पर भेज भी दिया है। इसके बाद अब यह बिहार आकर घर -घर घूमकर पार्टी के नेताओं को लेकर फीडबैक ले रहे हैं। 


दरअसल,बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान बिहार आने के बाद काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। बिहार पहुंचने के अगले ही दिन वह राजधानी पटना के गलियों में घूमते हुए नजर आए हैं। प्रधान आज राजधानी पटना के आदर्श चौक, पश्चिमी पटेल नगर में संपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा के वर्तमान विधायक को लेकर भी लागों से फीडबैक लिया और उसके साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में भी लागों से उनकी राय जानी। 


प्रधान का यह डोर-टू-डोर अभियान भाजपा की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है। आमतौर पर प्रभारी बड़े स्तर की बैठकों तक ही सीमित रहते हैं, लेकिन प्रधान ने खुद जनता के बीच जाकर सीधा संवाद करने का रास्ता चुना। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इससे दो तरह का फायदा भाजपा को हो सकता है। पहला, जनता को लगेगा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उनकी राय को महत्व दे रहा है। दूसरा, संगठन को वास्तविक फीडबैक मिलेगा कि जमीनी स्तर पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों और सरकार की योजनाओं की क्या स्थिति है।



धर्मेंद्र प्रधान को भाजपा का अनुभवी रणनीतिकार माना जाता है। उन्होंने ओडिशा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। अब उन्हें बिहार में जिम्मेदारी देकर भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि संगठन और जनता के बीच सीधा सेतु बनाया जाएगा।


बिहार में चुनावी तारीखों की घोषणा से पहले भाजपा ने अपने अभियान की शुरुआत जनता से जुड़कर कर दी है। धर्मेंद्र प्रधान का पटना की गलियों में जाकर घर-घर अभियान चलाना यह दर्शाता है कि पार्टी इस बार पूरी तरह जमीन पर उतरकर चुनावी मुकाबला करने के मूड में है। आने वाले दिनों में प्रधान का यह अभियान राज्य के अन्य जिलों में भी देखने को मिल सकता है, जिससे भाजपा की रणनीति और भी स्पष्ट होगी।