ब्रेकिंग न्यूज़

Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल Vehicle Fitness Test Price Hike: भारत में बढ़ी व्हीकल फिटनेस टेस्ट फीस, पुराने वाहनों के लिए अब और महंगा होगा टेस्ट; जानें पूरी डिटेल Bihar News: बिहार में नई सरकार का काम शुरु, अब सौ से अधिक सड़को को बनाया जाएगा स्टेट हाइवे Bihar News: शिक्षा ही नहीं...परिवहन विभाग में भी 'करप्शन' केस के कई आरोपियों के 'दाग' धो दिए गए ! आनन-फानन में कैसे मिली क्लिनचिट..? रिव्यू किए जाने की संभावना Bihar Home Minister : गृह विभाग का पदभार ग्रहण करते ही सम्राट चौधरी ने अपराधियों को दे दी चेतावनी,कहा - हर हाल में बिहार छोड़ना होगा, वरना .... Bihar Education Minister: DU के छात्र रहे बिहार के शिक्षा मंत्री, UPSC पास कर बनें IPS अधिकारी; जानें क्या है बैकग्राउंड BIHAR POLICE : DSP का बॉडीगार्ड निकला चोर, अब चार सिपाही हुएअरेस्ट; तीन लाख रुपया लेकर हो गए थे फरार Vaishali viral video : फ्री में सिगरेट और गुटखा न देने पर बदमाशों ने किराना दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, सीसीटीवी वीडियो वायरल

Bihar Education Minister: DU के छात्र रहे बिहार के शिक्षा मंत्री, UPSC पास कर बनें IPS अधिकारी; जानें क्या है बैकग्राउंड

Bihar Education Minister: बिहार में नई सरकार बनने के बाद मंत्रिपरिषद में विभागों का बंटवारा कर दिया गया। इस बंटवारे के साथ ही शिक्षक और अन्य विभागों में कार्यरत लोग यह जानना चाहते हैं कि किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला।

Bihar Education Minister

22-Nov-2025 02:10 PM

By First Bihar

Bihar Education Minister: बिहार में नई सरकार बनने के बाद मंत्रिपरिषद में विभागों का बंटवारा कर दिया गया। इस बंटवारे के साथ ही शिक्षक और अन्य विभागों में कार्यरत लोग यह जानना चाहते हैं कि किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला। शिक्षा विभाग पर जदयू के सुनील कुमार को दोबारा नियुक्त किया गया है। पिछली सरकार में भी यही विभाग उनके पास था। ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि सुनील कुमार कौन हैं, उनकी पढ़ाई-लिखाई और प्रशासनिक पृष्ठभूमि क्या रही है।


सुनील कुमार पढ़ाई में हमेशा से ही उत्कृष्ट रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के मशहूर सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। यह वही कॉलेज है जहां भारत के कई प्रतिष्ठित नेता और अधिकारी पढ़ चुके हैं। उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत और सॉलिड मानी जाती है, जो शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्हें योग्य बनाती है।


सुनील कुमार केवल पढ़े-लिखे ही नहीं हैं, बल्कि उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करके आईपीएस अधिकारी के रूप में सेवा भी की है। वे 1987 बैच के आईपीएस अफसर रहे हैं और बिहार पुलिस में विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत रहे। 2020 में वे डायरेक्टर जनरल (डीजी) के पद से रिटायर हुए। इसके अलावा, उन्होंने बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भी कार्य किया। लॉ एंड ऑर्डर से लेकर प्रशासनिक कार्यों में उनका अनुभव अत्यंत व्यापक है। यही कारण है कि उन्हें दोबारा शिक्षा विभाग की कमान सौंपी गई।


सुनील कुमार गोपालगंज जिले की भोरे विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने हैं। उन्होंने शिक्षा और प्रशासनिक सुधारों के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। उनका प्रशासनिक अनुभव उन्हें शिक्षा नीतियों को लागू करने और राज्य के शिक्षा ढांचे को मजबूत बनाने में मदद करता है।


शिक्षा मंत्री के रूप में सुनील कुमार ने शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा, स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का सुधार, शिक्षकों के प्रशिक्षण और छात्र कल्याण योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का इरादा जताया है। उनका लक्ष्य शिक्षा को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक बनाना है। सुनील कुमार का प्रशासनिक और शैक्षिक अनुभव उन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी निभाने के लिए अत्यंत योग्य बनाता है। उनके नेतृत्व में बिहार में शिक्षा सुधारों की नई पहल देखने को मिल सकती है। दोबारा शिक्षा मंत्री बनते ही उनके प्रयास शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद जगाते हैं।