ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

बिहार दिवस 2025: पटना में राजस्व विभाग का स्टॉल, 150 रुपये में अपने गांव का नक्शा पाएं

फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य बिहार दिवस पर अपना जलवा बिखेरेंगे। वही चंडीगढ़ के मशहूर सूफी गायक ममता जोशी और बॉलीबुड की उभरती सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल अपने सुर से लोगों का मनोरंजन करेंगी।

BIHAR

21-Mar-2025 05:15 PM

PATNA: 22 मार्च, 2025 को बिहार की स्थापना के 113 वर्ष पूरा होगा। हर साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार 22 मार्च को बिहार दिवस मना रही है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जो 26 मार्च तक चलेगा। पहले तीन दिवसीय कार्यक्रम होता था अब दो दिन और बढ़ा दिया गया है। अब यह कार्यक्रम 5 दिनों का आयोजित किया जाएगा। 22 मार्च को इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। बिहार दिवस के मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आम जनता को विभागीय सेवाओं से परिचित कराने और उनका लाभ उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से गांधी मैदान में एक स्टॉल लगाया है।


यह स्टॉल 8 से 13 नंबर तक के स्टॉल्स पर स्थापित किया गया है, जहां लोग विभिन्न ऑनलाइन विभागीय सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे ई-मापी, दाखिल-खारिज, भू लगान भुगतान, भू संपरिवर्तन और राजस्व मानचित्रों की डोर स्टेप डिलीवरी। इस स्टॉल पर राज्य के सभी 38 जिलों के नक्शे भी उपलब्ध हैं, जिन्हें ₹150 प्रति शीट के हिसाब से खरीदा जा सकता है। विभाग ने यह कदम आम जनता की मांग पर उठाया है और पहले भी विभिन्न मेलों में अपनी सेवाएं प्रदर्शित कर चुका है। 


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आम जनता को विभागीय सेवाओं से परिचित कराने तथा इनका लाभ उपलब्ध कराने के  उद्देश्य से गांधी मैदान में शनिवार से शुरू हो रहे बिहार दिवस 2025 में अपना स्टॉल लगाया है। विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर राजस्व नक्शों तथा ऑनलाइन विभागीय सेवायें प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। गाँधी मैदान के ‘ए’ ब्लॉक में लगे 8 से 13 नंबर के स्टॉल में आकर लोग ई- मापी, परिमार्जन प्लस, दाखिल- खारिज, भू लगान भुगतान, भू संपरिवर्तन, डिजिटल हस्ताक्षरित भू अभिलेख, ऑनलाइन राजस्व न्यायालय, राजस्व मानचित्रों की डोर स्टेप डिलीवरी, जमाबन्दी पर एसएमएस अलर्ट चुनने की सुविधा एवं भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आमजनों की सुविधा के लिए यहाँ कैथी लिपि की पुस्तिका भी उपलब्ध है। लोग इसे 50 रुपये का भुगतान कर खरीद सकते हैं।


इसके पहले राजस्व विभाग ने सोनपुर मेला, पटना पुस्तक मेला, बिहार सरस मेला और 23 जिलों में किसान मेला में भी स्टॉल लगाया था। इस दौरान सभी ऑनलाइन विभागीय सेवाओं की जानकारी दी गई। विभाग ने यह निर्णय आमजनों की माँग पर लिया है। विभिन्न मेला में आए कई लोगों ने विभाग के इस निर्णय को सराहा तथा इस प्रकार के स्टॉल्स अन्य जगहों पर लगाये जाने की भी माँग की थी। इस दौरान सबसे अधिक भीड़ राजस्व नक्शों के लिये रही। इसके अलावा, विभाग द्वारा राजस्व नक्शों की डोर स्टेप डिलीवरी सेवा भी प्रदान की जा रही है। रैयत अपने निकटतम वसुधा केंद्र या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.dlrs.gov.in के माध्यम से डोर स्टेप डिलीवरी सेवा का लाभ उठाकर 72 घंटे में नक्शे को घर बैठे मंगा सकते हैं।


बिहार दिवस पर गाँधी मैदान में लगाया जा रहा यह स्टॉल 24 मार्च 2025 तक आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा। इस स्टॉल पर राज्य के सभी 38 जिलों के नक्शे उपलब्ध हैं। इनमें सीएस, आरएस, चकबंदी और म्युनिसिपल सर्वे के नक्शे भी शामिल हैं। कोई भी इच्छुक व्यक्ति ₹150 प्रति शीट के हिसाब से नकद भुगतान कर अपने गांव का नक्शा प्राप्त कर सकता है। नक्शा प्राप्त करने के लिए स्टॉल पर मिल रहे फॉर्म में निम्न विवरण यथा- मौजा/गांव का नाम, राजस्व थाना का नाम और नंबर, चादर संख्या तथा जिला का नाम भरना अनिवार्य होगा। आमजन विभागीय स्टॉल पर जाकर विभागीय सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।