Bihar Crime News: बिहार के हॉस्टल में मासूम छात्र की बेरहमी से हत्या, परिजनों ने किया खूब बवाल Sheikh Hasina : मानवता-विरोधी अपराधों में दोषी शेख हसीना को मौत की सजा, बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण; जानिए क्या है वजह Bihar Crime News: गली में खड़ा होकर मूंछों पर ताव देना पड़ा भारी, बदमाशों ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान; हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: गली में खड़ा होकर मूंछों पर ताव देना पड़ा भारी, बदमाशों ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान; हत्या की वारदात से हड़कंप Gopalganj crime news : घर में घुसकर बदमाशों ने महिला को गोली मारी, मौके पर मौत; जमीन विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में कंटेनर से एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त, दो स्मगलर अरेस्ट; सोयाबीन में छिपाकर भेजी गई थी बड़ी खेप Bihar Crime News: बिहार में कंटेनर से एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त, दो स्मगलर अरेस्ट; सोयाबीन में छिपाकर भेजी गई थी बड़ी खेप Bihar Politics: "मेरे भतीजे, केंद्रीय मंत्री को शानदार जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं", पशुपति पारस ने चिराग पासवान पर लुटाया प्यार Bihar election results : बिहार चुनाव नतीजे: एनडीए की प्रचंड जीत, कई सीटों पर 27 वोट तक का रोमांचक मुकाबला; जानिए वो सीटें जहां जीत-हार का अंतर 500 से कम, Sonepur Mela: विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला में बिहार पुलिस की प्रदर्शनी, DGP विनय कुमार ने किया उद्घाटन
17-Nov-2025 10:29 AM
By First Bihar
Bihar Dengue Cases: बिहार में डेंगू संक्रमण की रफ्तार ठंड बढ़ने के बावजूद कम नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की चिंता लगातार बढ़ रही है क्योंकि डेंगू के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र की विषवाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 10 झंझरी में डेंगू से प्रभावित 45 वर्षीय सुनील कुमार यादव उर्फ टुनटुन यादव का इलाज के दौरान पटना में निधन हो गया। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बीते 24 घंटों में पटना में कुल 9 नए डेंगू मरीज सामने आए हैं। इस साल 1 जनवरी से अब तक पटना में डेंगू के कुल 1640 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। डेंगू के मामले शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों से सामने आए हैं। नए मामलों में बोरिंग रोड, पत्थर की मस्जिद, नकटा दियारा, सुल्तानगंज और बिहटा जैसे इलाके शामिल हैं।
अब तक डेंगू के सबसे अधिक मामले पीएमसीएच में सामने आए, जहां 532 मरीजों की पहचान हुई। इसके अलावा एनएमसीएच में 322, आइजीआइएमएस में 44 और एम्स में 56 मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने शहर में सतर्कता बढ़ा दी है और डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए निरंतर निगरानी कर रहा है।
मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र की विषवाड़ी पंचायत में सुनील कुमार यादव की मौत के बाद उनके परिवार में भी डर फैल गया है। मृतक के सगे चाचा भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल उदाकिशुनगंज से मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेश पर रविवार को पीड़ित टोले में विशेष दवाई का छिड़काव किया गया ताकि बीमारी के फैलाव को रोका जा सके।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से डेंगू के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। विभाग ने बताया कि मच्छरों के प्रजनन वाले स्थलों पर पानी जमा न होने दें, घर और आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें और किसी भी तरह के लक्षण जैसे तेज बुखार, शरीर में दर्द या त्वचा पर चकत्ते दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए समय-समय पर दवाई छिड़काव और पर्यावरण निगरानी जारी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हाल के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं और सरकार ने डेंगू पर नियंत्रण के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित किया है। पटना और मधेपुरा के अलावा अन्य जिलों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।