ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव राज्यसभा सीट BJP नहीं भी देगी तो मांझी कही जाने वाले नहीं, राजेश राम ने इसे प्रेशर पॉलिटिक्स बताया, कहा..ये लोग चोर-चोर मौसेरे भाई हैं Bihar News: बिहार के अल्पसंख्यक छात्रों के लिए नीतीश सरकार की बड़ी पहल, अब मुफ्त पढ़ाई के साथ यह सुविधा भी मिलेगी फ्री Bihar News: बिहार के अल्पसंख्यक छात्रों के लिए नीतीश सरकार की बड़ी पहल, अब मुफ्त पढ़ाई के साथ यह सुविधा भी मिलेगी फ्री 'छोटे सरकार' को पटना पुलिस ने किया अरेस्ट, देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का ऑन-द-स्पॉट एक्शन: लापरवाह राजस्व कर्मचारी को किया सस्पेंड, सीओ को भी लगाई फटकार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का ऑन-द-स्पॉट एक्शन: लापरवाह राजस्व कर्मचारी को किया सस्पेंड, सीओ को भी लगाई फटकार Bihar Crime News: शराब के नशे में धुत युवक की करतूत, सरकारी स्कूल में छात्राओं से करने लगा शर्मनाक हरकत; लोगों ने बांधकर पीटा BIHAR CRIME: हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता युवक का वीडियो वायरल, इलाके में दहशत

Bihar Police News: ‘बिहार पूरी तरह नक्सल मुक्त हो गया है, हत्या-लूट में कमी आई है’, DGP विनय कुमार का दावा

बिहार पूरी तरह नक्सल मुक्त, हत्या-डकैती और संगीन अपराधों में गिरावट, पुलिस और सरकार की सख्त कार्रवाई से अपराध पर नियंत्रण, 3.35 लाख आरोपियों को गिरफ्तार, नक्सलियों की संख्या शून्य, शराबबंदी सख्ती से लागू, साइबर अपराधों में तकनीकी कार्रवाई।

Bihar Police News

22-Dec-2025 03:45 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Police News: बिहार सरकार और पुलिस ने दावा किया है कि राज्य अब पूरी तरह नक्सल मुक्त हो गया है और हत्या-लूट जैसे संगीन अपराधों में भी कमी दर्ज की गई है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी और डीजीपी विनय कुमार के अनुसार, सख्त पुलिसिंग, तकनीक के उपयोग और निरंतर अभियान के कारण राज्य में अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता मिली है।


आंकड़ों के मुताबिक, हत्या के मामलों में 7.72 प्रतिशत की कमी आई है। डकैती की घटनाओं में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई है, जो 24.87 प्रतिशत है, जबकि दंगों में 17.97 प्रतिशत की कमी आई है। अधिकारियों ने कहा कि यह गिरावट राज्य में अपनाई गई रणनीतियों का परिणाम है।


साल भर की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश करते हुए बताया गया कि संगीन अपराधों में कार्रवाई के तहत डकैती, लूट, दुष्कर्म और अपहरण जैसे मामलों में कुल 3.35 लाख आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


अपराध से अर्जित संपत्ति पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 70 अपराधियों की संपत्ति जब्त की है, जबकि 1,419 अपराधियों की संपत्ति जब्ती के लिए चिह्नित की गई, जिनमें से 405 मामलों को कोर्ट में भेजा जा चुका है। यह कदम संगठित अपराध और माफिया नेटवर्क को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए अहम माना जा रहा है।


बिहार में नए कानून बीएनएसएस के तहत भी व्यापक कार्रवाई हुई। इस वर्ष राज्य में 12.50 लाख लोगों पर बीएनएसएस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई, जिससे संभावित अपराधों को पहले ही रोका जा सका। शराबबंदी को सख्ती से लागू करते हुए पुलिस ने इस वर्ष 16.79 लाख लीटर देसी शराब और 16.51 लाख लीटर विदेशी शराब जब्त की। शराब कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी की गई।


डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में भी पुलिस को सफलता मिली है। अब बिहार का एक भी जिला नक्सल प्रभावित नहीं रहा। वर्ष भर में 220 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और एक मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए 103 साइबर कांडों की जांच की गई, जिसमें तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की गई।


अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अपराध नियंत्रण, माफिया पर कार्रवाई और जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आने वाले समय में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और तकनीक-आधारित बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।