ब्रेकिंग न्यूज़

Pitru Paksha 2025: गया जी ही नहीं, इन 7 पवित्र स्थानों पर भी किया जाता है पिंडदान; जान लें... पूरी डिटेल Financial Planning: सैलरी का एक हिस्सा बचत में लगाना क्यों है जरूरी, खासकर महिलाओं के लिए? Bihar News: यदि आपको भी लेना है 10 हज़ार रुपए का लाभ तो पूरी करनी होंगी यह शर्तें, यह महिलाएं रह सकती है वंचित Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट में तीन लोग घायल, दो की हालत नाजुक Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना पोर्टल का किया लॉन्च, अब ऑनलाइन हुआ आवेदन संभव OTA Gaya: सैन्य अधिकारी बने छह बिहारी युवा, OTA गया जी में 207 कैडेट्स ने ली शपथ Bihar Election: बिहार चुनाव से पहले सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम, एयर एम्बुलेंस के अलावा 90 हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती Bihar News: गांधी सेतु हाईवे पर धू-धू कर जली कार, बड़ा हादसा टला Pind Daan in Gaya: गया जी में पितृपक्ष महासंगम-2025 का शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे श्रद्धालु

हड़ताली कर्मियों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, फोन पर राजस्व मंत्री से की बात, कहा..बच्चों के साथ इंसाफ कीजिए

बिहार सरकार ने 9000 से अधिक संविदा विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है। नोटिस मिलने के बाद कर्मी पटना के गर्दनीबाग में धरना और अनशन पर बैठे हैं। कई की तबीयत बिगड़ गई। सांसद पप्पू यादव आंदोलनकारियों से मिले और सरकार से इंसाफ की मांग की।

बिहार

04-Sep-2025 06:53 PM

By First Bihar

PATNA: संविदा पर बहाल 9000 से ज्यादा विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा सरकार ने समाप्त कर दी है। इन पदों पर अब नये सिरे से बहाली होगी। सरकार के इस फैसले के बाद भी आंदोलन कर्मी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर बैठे हुए हैं, इनमें अनशन पर बैठे कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद पीएमसीएच भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी भी कई लोग गर्दनीबाग में अनशन पर बैठे हुए है। सेवा समाप्त किये जाने का नोटिस मिलने के बाद लोग आंदोलन कर रहे हैं। इनसे मिलने के लिए आज पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहुंचे।


पप्पू यादव ने आंदोलित कर्मियों से बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी ली। पप्पू यादव ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी को फोन लगाकर बातचीत की और संविदा कर्मियों के साथ इंसाफ किये जाने की मांग की। पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी महोदय से बातचीत की। मंत्री महोदय ने कहा कि हम इस पर गंभीरता से सोच रहे हैं। 


हमने रिक्वेस्ट किया है कि इनकी बहाली सरकार ने लिखित परीक्षा लेकर की है। एक झटके में इन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। इन बच्चों के साथ नाइंसाफी नहीं की जा सकती। पप्पू यादव ने कहा कि यह 13000 बच्चों का सवाल है। बच्चे भूख हड़ताल पर हैं। हम उम्मीद करते हैं कि मंत्री जी और सरकार इन बच्चों के भविष्य की चिंता करेंगे और भूख हड़ताल तुरवाएंगे। इन बच्चों को 7 साल रखकर काम कराया गया और आज एक झटके में टर्मिनेट कर दिया गया। यह कहीं से भी इंसाफ नहीं है। सरकार को बच्चों के साथ इंसाफ करना चाहिए।


बता दें कि बुधवार 03 सितंबर को बिहार सरकार ने हड़ताल पर बैठे विशेष सर्वे संविदा कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दिया। भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने स्पष्ट किया कि बार-बार की गई अपील और चेतावनी के बावजूद बड़ी संख्या में कर्मी ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा पूर्व में प्रकाशित सूचना के माध्यम से हड़ताल/धरना प्रदर्शन कर रहे विशेष सर्वे संविदा कर्मियों से कर्तव्य पर वापस लौटने की अपील समाचार पत्रों, विभाग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं निदेशालय के वेबसाइट के माध्यम से की गई थी । 


साथ ही इस हेतु पूर्व में दिनांक 30.08.2025 को संध्या 5 बजे तक एवं पुनः एक और अंतिम अवसर देते हुये दिनांक 03.09.2025 की संध्या 5 बजे तक कर्तव्य पर वापस लौटने हेतु अवसर दिया गया था। निर्धारित तिथि एवं समय तक कुल 3295 संविदा कर्मियों द्वारा कर्तव्य पर वापस लौटकर कार्य किया जा रहा है।  


शेष सभी हड़ताल पर बने हुये संविदा कर्मियों की संविदा भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा समाप्त कर दी गई है, जिसका आदेश निर्गत किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त संविदा समाप्त किये गये सभी कर्मियों के पदों को रिक्त घोषित करते हुये उन सभी पदों पर नियोजन हेतु विज्ञापन प्रकाशन की कार्यवाही इस माह के अंत तक करने एवं उक्त के संदर्भ में सभी आवश्यक औपचारिकतायें पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।