सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स बिहार में रिश्तों का कत्ल: दूसरी पत्नी और बेटा निकले हत्यारा, बेरहमी से रेत दिया था फेंकन पासवान का गला Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
06-Oct-2025 06:45 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। आरजेडी और कांग्रेस के बीच अब तक सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं हो पाया है। लेकिन इस अनिश्चितता के बीच कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज पटना स्थित सदाकत आश्रम में दोपहर 1 बजे से कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी (PEC) की पहली अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवारों के चयन पर विस्तार से चर्चा होगी।
39 सदस्य होंगे शामिल
PEC की बैठक में कुल 39 सदस्य शामिल हो रहे हैं। खास बात यह है कि पूर्णिया से कांग्रेस सांसद पप्पू यादव को भी इस बैठक में बुलाया गया है। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 16 सितंबर को बिहार इलेक्शन कमेटी की घोषणा की थी।
प्रमुख नेता होंगे मौजूद
PEC में कई बड़े नेताओं को जगह मिली है, जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता मदन मोहन झा के अलावा बिहार के सभी कांग्रेसी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, CWC मेंबर, AICC सेक्रेटरी, NSUI और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
उम्मीदवारों की तलाश शुरू
आज की बैठक के बाद कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में अपने संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ेगी। सीट शेयरिंग भले ही अभी तय न हुई हो, लेकिन कांग्रेस ने संकेत दे दिए हैं कि वह किसी भी स्थिति में चुनाव की तैयारियों में पीछे नहीं रहने वाली।
गठबंधन पर नजर
कांग्रेस का यह कदम महागठबंधन के भीतर राजनीतिक संदेश भी देता है। जहां तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली आरजेडी अभी सीट बंटवारे को लेकर उलझी हुई है, वहीं कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन की शुरुआत कर यह जताने की कोशिश की है कि पार्टी अपनी जमीन मजबूत करने के मूड में है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस की यह आक्रामक तैयारी महागठबंधन की राजनीति को किस दिशा में मोड़ती है और सीट शेयरिंग का फार्मूला कब तक फाइनल हो पाता है।