Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Land News: बिहार में अब NH के लिए अधिग्रहित जमीन का नए तरीके से मिलेगा मुआवजा, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar Land News: बिहार में अब NH के लिए अधिग्रहित जमीन का नए तरीके से मिलेगा मुआवजा, सरकार ने जारी किया आदेश Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण के कारण महावीर मंदिर में संध्या आरती का समय बदला, इतने बजे बंद हो जाएगा गर्भगृह का पट
05-Sep-2025 10:11 AM
By First Bihar
PATNA: कांग्रेस पार्टी को बिहार का संबंध बीड़ी से नजर आया है. कांग्रेस ने कहा है कि बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं. पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कुछ ऐसा ही पोस्ट किया गया है. इसके बाद बीजेपी और जेडीयू ने तीखा विरोध किया है.
क्या कहा कांग्रेस ने
मामला केरल कांग्रेस का है. केरल कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बिहार और बीडी को लेकर पोस्ट किया गया है. ये पोस्ट दो दिन पहले हुए GST के रेट में बदलाव को लेकर किया गया है. केंद्र सरकार ने दो दिन पहले कई समानों पर लगने वाले GST के रेट में बदलाव किया है.
केरल कांग्रेस ने तंबाकू से जुड़े सामनों पर लगने वाले GST की लिस्ट शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि सिगार और सिगरेट के साथ साथ तम्बाकू पर 40 परसेंट GST लगेगा, वहीं बीड़ी पर सिर्फ 18 परसेंट GST लगेगा.
B से बिहार और बीड़ी
तम्बाकू से जुड़े सामनों पर लगने वाले GST की सूची जारी कर केरल कांग्रेस ने पोस्ट किया है "बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं. इसलिए अब इसे पाप नहीं माना जा सकता."
सम्राट चौधरी भड़के
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है "पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान — यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है।"
जेडीयू ने कड़ा विरोध जताया
वहीं जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी इस पर कड़ा विरोध जताया है. संजय झा ने कहा है कि ये कांग्रेस की एक और अत्यंत शर्मनाक हरकत है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने कांग्रेस को कहा है "आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है." संजय झा ने कहा है कि बिहार का मजाक बनाने की नीचता कर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का फिर से अपमान किया है, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र का भी मजाक बनाया है.
उन्होंने कहा है कि इसी बिहार की पावन भूमि पर आदिशक्ति माँ जानकी प्रकट हुई थीं. यहीं आकर भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. स्वतंत्रता संग्राम के अनेक महान सेनानियों की भूमि बिहार ने ही देश को संविधान का पहला मसौदा और पहला राष्ट्रपति दिया है. इसी बिहार ने गांधी जी को राष्ट्रपिता बनाया. और हां, इसी बिहार की भूमि से संपूर्ण क्रांति का बिगुल भी फूंका गया था, जिसने कांग्रेस की तानाशाह सत्ता को उखाड़ फेंका था.
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा है कि यकीन मानिए, बिहार की महान जनता कांग्रेस द्वारा बार-बार किये जा रहे अपमान का करारा जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी—बीड़ी के धुएं से नहीं, वोट की चोट से.