"मुजफ्फरपुर में भयानक हादसा: बुलडॉग ने 4 साल की मासूम का सिर नोच डाला, बाल और चमड़ी भी उखाड़ लिए"; मौत के बाद केस दर्ज ED Raid Bihar : पटना के ठेकेदार रिशु श्री के 9 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जानिए रेड में क्या- क्या मिला? Bihar Farmer News : किसानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, अब इस नुकसान के लिए मिलने जा रहा मुआवजा; आपको भी लेना है लाभ तो करना होगा यह छोटा सा काम RRB Exam City : रेलवे NTPC CBT-II परीक्षा 20 दिसंबर को, RRB ने जारी किया शेड्यूल और जरूरी निर्देश Bihar Weather: बिहार में भीषण ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, इन जिलों के लोगों को IMD ने विशेष सावधानी बरतने की दी सलाह नेपाल से लाई जा रही 12 किलो चरस बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार पूर्णिया का GD.गोयनका पब्लिक स्कूल हर कसौटी पर खरा उतरा, निरीक्षण टीम ने की सराहना "रस्सी जल जाई लेकिन ऐंठन ना जाए"..बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी के विरोध पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद
26-Nov-2025 07:11 AM
By First Bihar
बिहार में एक बार फिर ठंड अपना असर दिखाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे शीतलहर जैसी स्थिति भी बन सकती है। शुरुआती सुबह और देर रात के समय ठंड में स्पष्ट वृद्धि महसूस होगी। मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले दो दिनों तक राज्य के एक-दो जिलों में हल्के से मध्यम स्तर तक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है, हालांकि तापमान में गिरावट के बावजूद मौसम में कोई बड़ा बदलाव फिलहाल अपेक्षित नहीं है।
मंगलवार को न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई, जबकि कई शहरों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी देखी गई। पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 11°C से 17.6°C और अधिकतम 25°C से 29°C के बीच रिकॉर्ड किया गया। किशनगंज का अधिकतम तापमान 29°C रहा, जो राज्य में सबसे ऊंचा था, वहीं औरंगाबाद व राजगीर का न्यूनतम तापमान 11°C दर्ज किया गया, जो सबसे कम रहा। पूर्णिया में दृश्यता घटकर 600 मीटर तक पहुंच गई, जिससे सुबह के समय वाहनों की रफ्तार कम करने की सलाह दी गई है।
राजधानी पटना में बुधवार को आसमान साफ रहने की संभावना है। हालांकि सुबह-सुबह आंशिक कोहरा देखने को मिल सकता है, पर दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होने लगेगा और धूप खिलने से मौसम में हल्की गर्माहट बनी रहेगी। मंगलवार को पटना के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव दर्ज हुआ—न्यूनतम तापमान में 0.3°C की कमी और अधिकतम तापमान में 0.1°C की वृद्धि। फिलहाल पटना का अधिकतम पारा 26.1°C और न्यूनतम 15.7°C है।
विशेषज्ञों के अनुसार हवा की दिशा में बदलाव और उत्तरी हवाओं की सक्रियता बढ़ने से तापमान में लगातार गिरावट देखी जाएगी। इससे सुबह-शाम की ठंड और तेज़ महसूस होगी। किसानों को सलाह दी गई है कि गेंहू, सरसों व सब्जी फसलों पर ओस व ठंड के प्रभाव से बचाने के लिए फसलों पर सिंचाई व मल्चिंग का सहारा लें। वहीं, आम लोगों को सुबह घूमने, बाइक से सफ़र करने और रात के वक्त बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है ताकि सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचा जा सके।