विद्या विहार समूह के संस्थापक स्व.रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती, सांस्कृतिक संध्या में ‘सूफियात’ बैंड की मनमोहक प्रस्तुति BSTDC : बिहार में शुरू हुई नई लग्जरी बस सेवा: पटना से सिलीगुड़ी समेत इन जगहों की यात्रा होगी अब और आसान और किफायती Bihar News: बिहार के ऐसे किसानों पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, केवल इतना करते ही मिलेगा तगड़ा लाभ Viral Dance Video: "दो घूंट मुझे भी पिला दे...", 75 साल की दादी ने किया धमाकेदार डांस; देखकर दंग रह गए लोग Railway Bihar : बिहार में रेलवे ट्रैक निगरानी को लेकर बड़ा फैसला, अब 14 विभागों के अधिकारी करेंगे नियमित निरीक्षण Dharmendra Death: "विरासत हमेशा याद रहेगी..." पाकिस्तान से धर्मेंद्र के फैंस ने जताया शोक, पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने दी भावुक श्रद्धांजलि Bihar Home Minister : बिहार में शुरू होगा बुलडोज़र एक्शन, सम्राट का एलान: कहा – स्कूल और कॉलेज के पास रहेगी स्पेशल पुलिस टीम, जेल में बंद कैदियों को लेकर भी नया फरमान Bihar News: बिहार में यहाँ युवक की संदिग्ध मौत, बॉडी देख पुलिस का भी चकराया दिमाग Bihar tourism : पटना, राजगीर, नालंदा-वैशाली समेत इन शहरों में बनेगा फाइव स्टार होटल, पर्यटन मंत्री ने कहा - जल्द बनेगा जानकी मंदिर करप्शन किंग बने उत्पाद अधीक्षक ! एक 'सुपरिटेंडेंट' UP से पटना तक शराब सप्लाई कराते थे, SP ने खेल पकड़ा...जांच के बाद केस हुआ, विभाग ने फिर से 'फील्ड पोस्टिंग' दी और दिखावे के लिए विभागीय कार्यवाही
25-Nov-2025 12:42 PM
By Viveka Nand
Bihar News: बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है. इस बार के कैबिनेट में मुख्यमंत्री के अलावे 26 मंत्री बने हैं. एक ऐसे भी मंत्री हैं जो न तो विधानसभा के सदस्य हैं और न विधान परिषद के,यानि बिना माननीय बने ही मंत्री पद की शपथ लिए हैं. इस बार उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने पुत्र दीपक प्रकाश को भी मंत्री बनवाया है. दीपक न तो विधायक हैं और न विधान पार्षद. भविष्य में इन्हें विधान पार्षद बनाए जाने की संभावना है. कोई मंत्री जो विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, क्या उन्हें वेतन मिलेगा या भत्ता मिलेगा या दोनों पाएंगे ?
बिना विधायक बने ही मंत्री बने दीपक को कितना पैसा मिलेगा ?
उपेन्द्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लिए हैं. ये विधानमंडल के किसी सदन सदन के सदस्य नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीपक प्रकाश को पंचायती राज विभाग का जिम्मा दिया है. इन्होंने विभाग का कार्यभार भी संभाल लिया है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अगर कोई मंत्री सदन के सदस्य नहीं हैं, तो उन्हें विधायकों वाला वेतन-भत्ता मिलेगा ? कैबिनेट सचिवालय ने इस संबंध में स्थिति को स्पष्ट किया है. कितना वेतन भत्ता मिलेगा...इस संबंध में क्लियर किया गया है.
वर्ष 2023 में वेतन-भत्ता में हुई थी बढ़ोतरी
24 मार्च 2023 को कैबिनेट सचिवालय ने इस संबंध में नई अधिसूचना जारी कर स्थिति स्पष्ट किया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई नेता बिहार विधान मंडल के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं, इसके बाद भी मुख्यमंत्री,मंत्री,राज्यमंत्री या उपमंत्री बने हैं तो उन्हें वेतन मिलेगा. हालांकि यह वेतन शपथ ग्रहण की तिथि से छह माह तक ही देय होगा. कैबिनेट सचिवालय ने वर्ष 2023 में वेतन का पुर्ननिधारण किया है. इसके तहत मुख्यमंत्री / मंत्री / राज्य मंत्री / उप मंत्री जो बिहार विधान मंडल के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं, उन्हें 65,000/- प्रतिमाह वेतन अनुमान्य होगा। उन्हें यह वेतन शपथ ग्रहण की तिथि से छः (6) माह तक ही देय होगा।
70000 रू हर महीने क्षेत्रीय भत्ता
मंत्रियों को क्षेत्रीय भत्ता को रू0 70,000/- प्रतिमाह मिलेगा. साथ ही वर्ष 2023 में ही दैनिक भत्ता की राशि 3,000 रू प्रतिदिन से बढ़ाकर 3,500/ प्रतिदिन की दर से निर्धारित की गई है. जाती है। आतिथ्य भत्ता में भी संशोधित किया गया है. मुख्यमंत्री के लिए इस मद में 25 हजार रू था, उसे बढ़ाकर 30 हजार रू किया गया. वहीं मंत्री के लिए 24 हजार 500 रू था, इसे भी 30 हजार रू किया गया है.