Bihar Bhumi: पटना के भू अर्जन अधिकारी- बिहटा CO समेत 10 अफसरों पर करप्शन का केस, साल के पहले दिन ही विजिलेंस का बड़ा एक्शन.. गर्लफ्रेंड के साथ नए साल का जश्न मनाते पत्नी ने पकड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ बीच सड़क पर किया हंगामा नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. मां को जन्मदिन की बधाई: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने किया भावुक पोस्ट, कहा..जब बुरा वक्त था तब भी आप मेरे साथ खड़ी थीं
13-Sep-2025 08:24 AM
By First Bihar
JP Nadda in Bihar: बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों का राज्य दौरा लगातार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं। वे भाजपा कोर कमिटी के साथ बैठक कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा करेंगे। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी विचार किया जाएगा।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना पहुंचने का कार्यक्रम सुबह 11 बजे निर्धारित है। पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत होगा, इसके बाद वे एक मीडिया कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद रवींद्र भवन में भाजपा के सोशल मीडिया सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वे हिस्सा लेंगे। दोपहर में होने वाली भाजपा कोर कमिटी की बैठक में चुनाव से जुड़े समितियों के गठन, चुनाव रणनीति, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श कर नड्डा चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देखते हुए केंद्रीय नेताओं के बिहार दौरे और बढ़ गए हैं। जेपी नड्डा की बैठक के दो दिन बाद, यानी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया का दौरा करेंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ-साथ वे वंदे भारत एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा, कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हैं, जिससे क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी।
इसी माह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार की दो बार यात्रा करेंगे। वे 18 और 27 सितंबर को पटना में भाजपा की चुनाव संबंधी बैठकों में हिस्सा लेंगे। अमित शाह की यह सक्रियता भाजपा की बिहार चुनाव में तैयारी को मजबूत करने की दिशा में मानी जा रही है। भाजपा नेतृत्व का यह मिशन है कि पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मजबूती के साथ उभरे।
राजनीतिक समीक्षक मानते हैं कि इन केंद्रीय नेताओं के लगातार दौरे और बैठकों से भाजपा की चुनावी रणनीति को नई दिशा मिलेगी और वे बिहार में अपनी पकड़ और मजबूत करने का प्रयास करेंगे। वहीं, विपक्षी दल भी सक्रिय हैं और चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं, जिससे बिहार का राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है।