ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Dsp Suspend: धनकुबेर DSP को नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड...SVU ने आय से 1 Cr रू अधिक अर्जित करने के आरोप में दर्ज किया है केस Bihar News: नीतीश सरकार ने शांभवी चौधरी समेत तीन नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा, कांग्रेस अध्यक्ष को भी 'वाई' श्रेणी की सिक्योरिटी G.D. Goenka School Purnia : पूर्णिया के जीडी गोयनका विद्यालय ने रचा इतिहास, बच्चों ने जीते 94 पदक पटना पुलिस ने महाकाल गैंग का किया सफाया, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद Patna Traffic Alert: पटना में बढ़ेंगी दिक्कतें: मीठापुर-सिपारा एलिवेटेड रोड पर इस दिन तक बंद रहेगा आवागमन बिहार में खनन क्षेत्र की संभावनाओं पर उच्चस्तरीय बैठक, रोजगार और राजस्व पर फोकस Sayara Blockbuster Effect : ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ ने बदली अनीत पड्डा की किस्मत, अब दिखेंगी YRF की अगली फिल्म में पूर्णिया नगर निगम की उपेक्षा से इलाके के लोग नाराज, बीच सड़क पर ही करने लगे धान की रोपनी Amrit Bharat Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे चलाएगा शेखपुरा से दिल्ली तक विशेष अमृत भारत ट्रेन Liquor Cashless Policy : शराब को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब केवल ऑनलाइन पेमेंट से ही मिलेगी बोतल

ANANT SINGH : मोकामा से पटना तक गूंजेगी सियासी आवाज, अनंत सिंह संग दिखेंगे ललन सिंह; जेल से बाहर आने के बाद पहली बार बड़ा कार्यक्रम

ANANT SINGH : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह आगामी 30 अगस्त को मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के साथ पटना से बड़हिया बाहा तक की रैली करेंगे

ANANT SINGH

26-Aug-2025 02:10 PM

By First Bihar

ANANT SINGH : बिहार की राजनीति से जुड़ीं इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबर यह है कि मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एक साथ नजर आएंगे। यह पहली दफा होगा जब जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह केंद्रीय मंत्री के साथ रैली करेंगे। ऐसे में इस कार्यक्रम को लेकर ख़ास तैयारी शुरू कर दी गई है। 

जानकारी के अनुसार, मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह आगामी 30 अगस्त को मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के साथ पटना से बड़हिया बाहा तक की रैली करेंगे। इन दोनों नेता का काफ़िला सुबह 9 बजे पटना से निकलेगा। इस दौरान दोनों नेता साथ ही मोकामा विधानसभा में रैली करेंगे। इसके साथ ही जनता से मुलाक़ात कर उनकी समस्या को भी सुनेंगे। 


मालूम हो कि, मोकामा विधानसभा का इलाका काफी सुर्ख़ियों में रहता है इसकी एक वजह यह भी है कि यह इलाका बाहुबलियों से जुड़ा हुआ माना जाता है। पूर्व विधायक अनंत सिंह यहां से पांच दफे विधायक रहे हैं और लगातार एक तरफा जीत हासिल किए हैं। ऐसे में अब छठी बार अनंत सिंह यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसे में वह कह भी चुके हैं कि जेडीयू से उनका टिकट तय है। हालांकि, इसी इलाके से आने वाले जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार इसके इतर बयान भी दे चुके हैं। उनका कहना है कि मोकामा के पूर्व विधायक ने कुछ काम नहीं किया है। इसको लेकर दोनों तरफ से जुबानी हमले भी हुए और इस बीच अनंत सिंह ललन सिंह से मिलने उनके आवास भी गए थे और यहां काफी देर तक बातचीत हुई थी। 


बिहार की राजनीति में मोकामा विधान सभा क्षेत्र का एक अलग ही महत्व है। यह क्षेत्र दशकों से बाहुबलियों का गढ़ माना जाता रहा है। अनंत सिंह, सूरजभान सिंह और ललन सिंह जैसे दिग्गजों ने यहां की सियासत को लंबे समय तक प्रभावित किया है। मोकामा की सियासत में अनंत सिंह, जिन्हें "छोटे सरकार" के नाम से जाना जाता है, का नाम सबसे पहले लिया जाता है। 


एक समय में जेडीयू के कद्दावर नेता रहे अनंत सिंह पर आपराधिक मामलों की लंबी फेहरिस्त रही है। हालांकि, जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और पकड़ को नकारा नहीं जा सकता। 2020 के चुनाव में उन्होंने जेल से ही चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी। सूरजभान सिंह, जिनका प्रभाव मोकामा के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी रहा है, पूर्व सांसद रह चुके हैं और उन पर भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि सूरजभान सिंह का नेटवर्क और रणनीतिक कौशल आज भी इस क्षेत्र में असरदार है। ऐसे में अब यह रैली अपने आप में एक बड़ा आवाज बनी सकती है बिहार की सियासी गलियारों तक के लिए।