Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल New Year 2026: नए साल के पहले दिन माता की शरण में लोग, ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया
30-Aug-2025 10:48 AM
By First Bihar
Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। वहीं आज मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह और केंद्रीय मंत्री एक साथ दिखेंगे। दोनों कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से एक साथ रवाना हो गए हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मोकामा के विधायक नीलम देवी के आवास पर पहुंचें और वहां पूर्व विधायक अनंत सिंह से मुलाकात किया और फिर दोनों एक ही गाड़ी में बैठकर मोकामा के लिए रवाना हो गया।
जानकारी हो कि, 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले पटना में आज (30 अगस्त) को मोकामा विधानसभा इलाके में एक बहुत ही महत्वपूर्ण रैली होने वाली है। इस रैली में साथ होंगे केंद्रीय मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता ललन सिंह तथा बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह। इसको लेकर सुबह 9 बजे ललन सिंह सबसे पहले मोकामा विधायक के पटना आवास पर पहुंचे और वहां से वह पूर्व विधायक अनंत सिंह से एक साथ मोकामा के लिए रवाना होंगे।
मालूम हो कि, जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने JDU की टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उनके इस दावे पर JDU नेता नीरज कुमार ने खुलकर हमला बोला है। वहीं अनंत सिंह की बात करें तो वे लंबे समय से मोकामा की राजनीति के केंद्र में रहे हैं। हाल ही में पटना हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिली है। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर माहौल गरमा दिया। ऐसे में ललन सिंह के साथ उनकी सार्वजनिक मौजूदगी को पार्टी राजनीति में बड़ा संदेश माना जा रहा है।
वहीं, ललन सिंह, जिन्हें राजीव रंजन सिंह के नाम से भी जाना जाता है, लंबे समय से बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं। वे JDU के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में केंद्र सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय संभाल रहे हैं। उनका सियासी सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, कभी नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत करने वाले ललन सिंह बाद में फिर से उनके करीब आ गए और आज उनके सबसे करीबियों में से एक हैं।

ऐसे में मुंगेर से सांसद ललन सिंह का अनंत सिंह के साथ सड़क यात्रा करना बिहार चुनावी राजनीति में नया संकेत है। यह सिर्फ दो नेताओं की साझेदारी नहीं बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव के समीकरण का अहम हिस्सा माना जा रहा है। अनंत सिंह, जिन्हें बाहुबली नेता के तौर पर पहचान मिली, 5 अगस्त को जेल से रिहा होने के बाद सीधे राजनीति में सक्रिय हो गए।
इधर अनंत सिंह ने साफ कहा कि वे मोकामा से दोबारा चुनाव लड़ेंगे। अब यह ऐलान जदयू के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है क्योंकि पार्टी के भीतर से ही विरोधी सुर तेज हो चुके हैं। यहां से भाजपा खुद अपने सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहती है। इसकी वजह यह है कि पिछली बार यहां भाजपा जब खुद अपने सिंबल पर चुनाव लड़ी थी तो स्ट्राइक रेट काफी अच्छा रहा था। हालांकि, चुनाव में जीत बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी को ही हासिल हुआ था। ऐसे में एनडीए शायद ही यहां कोई रिस्क उठाना चाहे।
इधर, मोकामा की जनता से सीधा संवाद करना और ललन सिंह जैसे बड़े नेता का उनके साथ होना चुनावी समीकरण को बदल सकता है। अब देखना यह होगा कि क्या JDU उन्हें टिकट देने की हिम्मत दिखाती है या अंदरूनी विरोध भारी पड़ता है।