लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....
05-Sep-2025 08:05 AM
By First Bihar
Bihar news: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों को रेल यातायात के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने एक वंदे भारत एक्सप्रेस और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन करने वाले हैं। ये तीनों ट्रेनें पूर्वी बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगी, खासकर उन यात्रियों के लिए जो अब तक लंबी दूरी की यात्रा के लिए सुविधाजनक ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे थे।
किन रूट्स पर चलेंगी नई ट्रेनें?
वंदे भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन दानापुर (पटना) से चलकर पूर्णिया, अररिया होते हुए जोगबनी तक जाएगी। इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से सीमांचल क्षेत्र को राजधानी से तेज और आधुनिक संपर्क मिलेगा।
अमृत भारत एक्सप्रेस (सहरसा–अमृतसर)
यह ट्रेन सहरसा से पंजाब के अमृतसर के बीच चलाई जाएगी। इससे बिहार से उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक और व्यावसायिक केंद्र तक सीधा रेल संपर्क बनेगा।
अमृत भारत एक्सप्रेस (जोगबनी–इरोड)
पहली बार दक्षिण भारत के लिए भी बिहार से सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो रही है। यह ट्रेन जोगबनी (अररिया) से इरोड (तमिलनाडु) तक जाएगी, जो व्यापार और नौकरी के लिए दक्षिण भारत जाने वाले लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी 15 या 17 सितंबर 2025 को पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर इन ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस समारोह को लेकर रेलवे तथा जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, दानापुर–जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन सुबह जोगबनी से शुरू होगा, जो दोपहर तक दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दानापुर से शाम को रवाना होकर रात में जोगबनी पहुंचेगी। इस ट्रेन में 16 कोच (रैक) होंगे, और यह पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
संभावित स्टॉपेज में दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया,अररिया और जोगबनी शामिल है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रुप से इसे अनुमति नहीं दी गई है। सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह वंदे भारत ट्रेन का रैक पटना पहुंच जाएगा, जिसके बाद ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। ट्रायल रन के दौरान रूट की समीक्षा, गति परीक्षण और स्टॉपेज का फाइनलाइजेशन किया जाएगा।
फिलहाल रेलवे बोर्ड तीनों ट्रेनों की समय-सारणी, किराया, ठहराव और संचालन व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटा है। अनुमोदन मिलते ही इनकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। उम्मीद है कि इन ट्रेनों के नियमित संचालन से पूर्वी बिहार को यात्री सुविधाओं, व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे।
इन तीनों ट्रेनों का परिचालन विशेषकर सीमांचल क्षेत्र के लिए लाभकारी होगा, जो अब तक रेल सुविधा के लिहाज़ से उपेक्षित माना जाता रहा है। वंदे भारत जैसी तेज़ और आरामदायक ट्रेन के आगमन से न केवल यात्रा का समय घटेगा, बल्कि क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी तेज़ होगा।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की जाने वाली इन तीन नई ट्रेनों के जरिए बिहार को हाई-स्पीड और लॉन्ग डिस्टेंस कनेक्टिविटी की एक नई सौगात मिलने वाली है। चुनावी माहौल में यह कदम राज्य के विकास की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। सभी की निगाहें अब 15 और 17 सितंबर पर टिकी हैं, जब पूर्णिया से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी।