निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो
06-Oct-2025 02:32 PM
By First Bihar
BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। पार्टी ने सोमवार को स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 11 उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक की। इस अवसर पर पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह सूची आम आदमी पार्टी के रणनीतिक दृष्टिकोण के तहत तैयार की गई है और पार्टी पूरे राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
आम आदमी पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी चुनाव में अरविंद केजरीवाल द्वारा विकसित मॉडल पर काम करेगी। यह मॉडल पहले से ही दिल्ली और पंजाब जैसी दो राज्यों में लागू हो चुका है और वहां इसे जनता की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। बिहार में पार्टी ने मुख्य मुद्दों के रूप में पलायन, बेरोजगारी और महंगाई को चुना है। अजेश यादव ने कहा कि बिहार में युवाओं की बड़ी संख्या रोज़गार की तलाश में दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रही है। यही नहीं, आम आदमी पार्टी का मानना है कि बिहार की जनता को मूलभूत सेवाओं और रोजगार के अवसरों की जरूरत है, और पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव में मैदान में उतरेगी।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राकेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य बिहार में एक नई राजनीतिक चेतना का निर्माण करना है। पार्टी का फोकस केवल चुनाव जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि वह राज्य में शासन की पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और सामान्य जनता के कल्याण पर जोर देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का रणनीतिक दृष्टिकोण स्थानीय समस्याओं को प्राथमिकता देने पर आधारित है और इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में उचित उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा जाएगा।
AAP के बिहार प्रभारी अजेश यादव ने यह भी जानकारी दी कि पार्टी ने उम्मीदवारों का चयन समाज के विभिन्न वर्गों और पेशों से किया है। इसमें युवा, महिला और अनुभवी पेशेवर शामिल हैं, ताकि प्रत्येक क्षेत्र की जनता की आवाज़ प्रतिनिधित्व के माध्यम से विधानसभा तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में जन आंदोलनों और स्थानीय समुदायों के सहयोग से कार्य करेगी।
पार्टी ने इस अवसर पर यह स्पष्ट किया कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी। इस बार की विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बिहार में पहली बार बड़े पैमाने पर अपने अभियान को सक्रिय कर रही है। पार्टी का मानना है कि उनके द्वारा पेश किया गया मॉडल बिहार के विकास और आम जनता की भलाई के लिए कारगर सिद्ध होगा।
इस प्रकार, आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है और पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह राज्य की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। मुख्य मुद्दे पलायन, बेरोजगारी और महंगाई होंगे, और पार्टी का पूरा अभियान पारदर्शिता, सुशासन और जनता की भलाई पर केंद्रित रहेगा।