ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में हादसे की शिकार हुई तेज रफ्तार बस, दुर्घटना में शख्स की मौत; एक दर्जन लोग घायल Assembly Election 2025 Date: बिहार चुनाव के साथ देश के 7 राज्यों के 8 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, जानिए.. पूरा शेड्यूल Assembly Election 2025 Date: बिहार चुनाव के साथ देश के 7 राज्यों के 8 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, जानिए.. पूरा शेड्यूल BIHAR ELECTION : तारीखों का एलान के साथ ही JDU ने कर दिया क्लियर, जानिए NDA में कब होगा सीट बंटवारे का एलान Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का मॉडल पूरे देश में होगा लागू, CEC ज्ञानेंद्र कुमार का बड़ा एलान Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का मॉडल पूरे देश में होगा लागू, CEC ज्ञानेंद्र कुमार का बड़ा एलान BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का हुआ एलान, जानिए पटना जिले के सीटों पर कब होगी वोटिंग BIHAR ELECTION : यदि आप भी नहीं जानते अपने BLO का मोबाइल नंबर तो बस करें यह काम; खुद आएगा आपको फ़ोन ; आयोग की बड़ी पहल BIHAR ELECTION : जानिये बिहार विधानसभा चुनाव में कितने वोटर को है मत देने का अधिकार,पुरुष और महिला वोटर की कुल संख्या भी जानें Cough Syrup Controversy: किस चीज के इस्तेमाल से जहरीला हो रहा कफ सिरप? वजह जानकर दंग रह जाएंगे

BIHAR ELECTION : आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली सूची, 11 उम्मीदवारों का ऐलान, सभी सीटों पर चल रही तैयारी

आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी की, 11 उम्मीदवारों की घोषणा की। AAP सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। मुख्य मुद्दे पलायन, बेरोजगारी और महंगाई रहेंगे।

BIHAR ELECTION : आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली सूची, 11 उम्मीदवारों का ऐलान, सभी सीटों पर चल रही तैयारी

06-Oct-2025 02:32 PM

By First Bihar

BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। पार्टी ने सोमवार को स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 11 उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक की। इस अवसर पर पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह सूची आम आदमी पार्टी के रणनीतिक दृष्टिकोण के तहत तैयार की गई है और पार्टी पूरे राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।


आम आदमी पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी चुनाव में अरविंद केजरीवाल द्वारा विकसित मॉडल पर काम करेगी। यह मॉडल पहले से ही दिल्ली और पंजाब जैसी दो राज्यों में लागू हो चुका है और वहां इसे जनता की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। बिहार में पार्टी ने मुख्य मुद्दों के रूप में पलायन, बेरोजगारी और महंगाई को चुना है। अजेश यादव ने कहा कि बिहार में युवाओं की बड़ी संख्या रोज़गार की तलाश में दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रही है। यही नहीं, आम आदमी पार्टी का मानना है कि बिहार की जनता को मूलभूत सेवाओं और रोजगार के अवसरों की जरूरत है, और पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव में मैदान में उतरेगी।


प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राकेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य बिहार में एक नई राजनीतिक चेतना का निर्माण करना है। पार्टी का फोकस केवल चुनाव जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि वह राज्य में शासन की पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और सामान्य जनता के कल्याण पर जोर देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का रणनीतिक दृष्टिकोण स्थानीय समस्याओं को प्राथमिकता देने पर आधारित है और इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में उचित उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा जाएगा।


AAP के बिहार प्रभारी अजेश यादव ने यह भी जानकारी दी कि पार्टी ने उम्मीदवारों का चयन समाज के विभिन्न वर्गों और पेशों से किया है। इसमें युवा, महिला और अनुभवी पेशेवर शामिल हैं, ताकि प्रत्येक क्षेत्र की जनता की आवाज़ प्रतिनिधित्व के माध्यम से विधानसभा तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में जन आंदोलनों और स्थानीय समुदायों के सहयोग से कार्य करेगी।


पार्टी ने इस अवसर पर यह स्पष्ट किया कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी। इस बार की विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बिहार में पहली बार बड़े पैमाने पर अपने अभियान को सक्रिय कर रही है। पार्टी का मानना है कि उनके द्वारा पेश किया गया मॉडल बिहार के विकास और आम जनता की भलाई के लिए कारगर सिद्ध होगा।


इस प्रकार, आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है और पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह राज्य की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। मुख्य मुद्दे पलायन, बेरोजगारी और महंगाई होंगे, और पार्टी का पूरा अभियान पारदर्शिता, सुशासन और जनता की भलाई पर केंद्रित रहेगा।