Unique Wedding: श्रीकृष्ण बने दूल्हा, बाराती भी आए; हिन्दू रीति रिवाज से युवती ने रचाई ‘माखन चोर’ से शादी Unique Wedding: श्रीकृष्ण बने दूल्हा, बाराती भी आए; हिन्दू रीति रिवाज से युवती ने रचाई ‘माखन चोर’ से शादी पुनपुन में ससुर की गला दबाकर हत्या, बहू समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा सहरसा में पूर्व डीएफओ के खाते से लाखों उड़ाने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, 28 लाख की फर्जी निकासी का आरोप Patna News: पटना में बेकाबू कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, हादसे में बुजुर्ग की मौत; दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने Patna News: पटना में बेकाबू कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, हादसे में बुजुर्ग की मौत; दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने BIHAR: बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के पप्पू यादव, कहा..बिहार में चंगेज खान की सरकार सुपौल: इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar News: फर्जी 'मास्टिक वर्क' सर्टिफिकेट से RCD ठेके की ‘लूट’ ! लखीसराय ही नहीं 'पटना' के भी बड़े ठेकेदार को फर्जी Mastic प्रमाण पत्र पर करोड़ों का काम..शिकायत के बाद भी जांच नहीं Nishant Kumar: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री का चर्चा, जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टरों से अटकलें तेज
02-Oct-2025 12:57 PM
By FIRST BIHAR
Bihar News: बिहार के नवादा जिले के सिरदला प्रखंड में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। कलश विसर्जन के दौरान जमुगाय नदी के पास अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
दरअसल, घटना बांधी पंचायत के मूर्तियां गांव से जुड़ी है, जहां से दर्जनों श्रद्धालु कलश विसर्जन के लिए नदी पर एकत्र हुए थे। दोपहर बाद तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिजली गिरते ही कई श्रद्धालु बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।
मृतकों की पहचान ममता देवी और पप्पू कुमार के रूप में हुई है। घायल श्रद्धालुओं को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार शर्मा ने ममता देवी और पप्पू कुमार को मृत घोषित कर दिया।
घायलों में विष्णु दयाल (पुत्र: हरिनंदन प्रसाद, मूर्तियां गांव), कृष्णदेव दयाल (मूर्तियां गांव), शोभा देवी (पत्नी: सरयू मिस्त्री), आलोक कुमार (पुत्र: मदेश प्रसाद) और प्रीतम कुमार (पुत्र: संजय प्रसाद, ग्राम: कोलडीहा) शामिल हैं। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। रोने-बिलखने की आवाजों ने माहौल को गमगीन बना दिया। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।