समस्तीपुर ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: जमीन विवाद में सुपारी देकर कराई गई थी विजय गुप्ता की हत्या, साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार बिहार की बेटी तुषा तान्या को अमेरिका की कंपनी ने दिया 70 लाख का पैकेज, मिक्स्ड सिग्नल डिजाइन की टेक्निकल लीड बनेंगी नवादा में मरीज की मौत के बाद कार्रवाई: प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कानन प्रिया सस्पेंड, दो चिकित्सा पदाधिकारियों से मांगा गया शो-कॉज एक्शन में EOU: परीक्षा लीक मामले में संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य संजय प्रभात पटना के गोला रोड से गिरफ्तार, भेजा गया जेल राजस्व महा–अभियान की प्रगति की उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा, 12 दिसंबर से शुरू होगा ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन शिक्षा मंत्री के गृह जिले में सैलरी के लिए 8 लाख घूस की मांग, शिक्षक ने DPO और क्लर्क पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
09-Dec-2025 09:51 PM
By First Bihar
NAWADA: नवादा के अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 07 दिसंबर की रात 10 से 11 बजे के बीच अकबरपुर निवासी रामचन्द्र साहू की पत्नी केसरी देवी को इलाज के लिए परिजन लाए थे। जहां उनकी मौत हो गयी। मौत के बाद शव को ले जाने के लिए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस या शव वाहन मांगा लेकिन उपलब्ध नहीं कराया गया। परिजन के अनुरोध पर केवल स्ट्रेचर की व्यवस्था कराया गया।
मृतका के परिजनों का आरोप कि शव ले जाने के लिए उन्हें ना तो एम्बुलेंस दिया गया और ना ही शव वाहन ही उपलब्ध कराने में स्वास्थ्य कर्मियों ने कोई रूचि दिखाई। इस दौरान अस्पताल में किसी प्रकार का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाया। अस्पताल में इस प्रकार की घटना अत्यंत अशोभनीय एवं चिंतनीय है तथा सरकार द्वारा जनहित में दिये गये दिशा-निर्देशों के विरूद्ध है। इस तरह की घटना से सरकार की छवि भी धूमिल हुई है।
उक्त घटना से स्पष्ट है कि सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन एवं अपने दायित्वों के निर्वहन में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अकबरपुर, नवादा विफल रहीं तथा इनका कार्य संतोषप्रद नहीं पाया गया। साथ ही, इन्होंने अपने कर्त्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन समुचित ढंग से नहीं किया है। कानन प्रिया, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अकबरपुर, नवादा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं अन्य सुसंगत नियमों के तहत इनपर विभागीय कार्यवाही करने का निदेश जिला स्वास्थ्य समिति, नवादा को दिया जाता है।
निलंबन अवधि में श्रीमती कानन प्रिया का मुख्यालय क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (RPMU), मगध प्रमंडल, गया जी निर्धारित किया जाता है तथा निलंबन अवधि में HR Policy के Chapter-8 की कंडिका में निहित प्रावधानों एवं विहित शत्तों के अधीन इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता भुगतेय होगा। वही स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव हिमांशु शर्मा ने दो चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। नवादा के अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधकारी डॉ. कुमार गौरव और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार से शो-कॉज मांगा गया है।