ब्रेकिंग न्यूज़

नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश बिहार में नए मंत्रियों को बंगला अलॉट: किसे कहां मिला सरकारी आवास पूरी लिस्ट देखिये? नीतीश कुमार करोड़ों बिहारियों की आन-बान और शान, JDU महासचिव 'सेतु' ने CM से मिलकर NDA को मिले अभूतपूर्व जनादेश के लिए दी बधाई सरकार बनने के बाद राबड़ी देवी को बड़ा झटका, अब खाली करना होगा सरकारी बंगला, आखिर क्या हुआ जानिये? चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे गृह मंत्री, बोले..बिहार में अब छेड़खानी करने वालों और गालीबाजों की खैर नहीं बिहार में राजस्व सेवाओं को पारदर्शी बनाने की नई पहल; अंचल कार्यालयों में CSC VLE की तैनाती से मिलेगी बिचौलियों से मुक्ति विद्या विहार समूह के संस्थापक स्व.रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती, सांस्कृतिक संध्या में ‘सूफियात’ बैंड की मनमोहक प्रस्तुति सम्राट चौधरी से लेकर चिराग तक को भद्दी-भद्दी गालियां दी...लाइव आकर बोला- मैं तुमसे लड़ने को तैयार, पुलिस ने SC/ST एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस BSTDC : बिहार में शुरू हुई नई लग्जरी बस सेवा: पटना से सिलीगुड़ी समेत इन जगहों की यात्रा होगी अब और आसान और किफायती Bihar News: बिहार के ऐसे किसानों पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, केवल इतना करते ही मिलेगा तगड़ा लाभ

Bihar News: बिहार में यहाँ युवक की संदिग्ध मौत, बॉडी देख पुलिस का भी चकराया दिमाग

Bihar News: नालंदा के गिरियक में NH-20 किनारे 28 वर्षीय विपिन यादव का शव मिला है। कोलकाता मजदूरी करने निकले थे। परिजन और पुलिस हैरान हैं कि मौत हुई कैसे और विपिन इस जगह क्या कर रहे थे..

Bihar News

25-Nov-2025 03:12 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में एक बार फिर से एक रहस्यमय मौत ने पुलिस को हैरान कर दिया है। नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुदरुचक गांव निवासी 28 वर्षीय विपिन यादव सोमवार शाम को कोलकाता मजदूरी करने निकले थे लेकिन मंगलवार को उनका शव बख्तियारपुर-रजौली NH-20 पर गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास सड़क किनारे बरामद हुआ है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि युवक के शरीर पर कोई चोट, खरोंच या खून का एक भी निशान नहीं था। साथ ही परिजन समझ ही नहीं पा रहे हैं कि कोलकाता जाने वाला विपिन आधी रात को गिरियक कैसे और क्यों पहुंच गया।


परिजनों के मुताबिक विपिन सोमवार शाम करीब 6 बजे घर से निकले थे। रास्ते में किसी से बात भी की थी। मंगलवार सुबह गिरियक थाना पुलिस का फोन आया कि सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है। परिवार तुरंत बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचा, लेकिन शव देखकर हर कोई सन्न रह गया। विपिन की जेब में मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हो पाई। परिजनों ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ था, न कोई बीमारी थी और न ही किसी से कोई दुश्मनी। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर उनकी मौत का कारण क्या है?


गिरियक थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया है कि राहगीरों ने सुबह शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं है। प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसा नहीं लग रहा। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसमें विषाक्तता या आंतरिक कारण सामने आ सकता है। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया है और परिजनों का आवेदन मिलने पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


इधर परिजन और ग्रामीणों में दहशत है। विपिन के पिता दशरथ यादव (स्वर्गीय) के बाद परिवार में कमाने वाला सिर्फ वही था। गांव वाले कह रहे हैं कि रात में NH-20 पर अक्सर असामाजिक तत्व घूमते हैं। क्या कोई लिफ्ट ली थी? क्या कोई झगड़ा हुआ था? या फिर कोई और राज है? पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और लास्ट कॉल डिटेल निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा, लेकिन फिलहाल यह मामला पूरी तरह रहस्यमय बना हुआ है।