ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े Bihar: सभी जिलों के DTO के साथ VC, परिवहन आयुक्त ने 31 जनवरी तक लंबित मामलों को शून्य करने का दिया निर्देश Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन

Bihar News: बिहार में यहाँ युवक की संदिग्ध मौत, बॉडी देख पुलिस का भी चकराया दिमाग

Bihar News: नालंदा के गिरियक में NH-20 किनारे 28 वर्षीय विपिन यादव का शव मिला है। कोलकाता मजदूरी करने निकले थे। परिजन और पुलिस हैरान हैं कि मौत हुई कैसे और विपिन इस जगह क्या कर रहे थे..

Bihar News

25-Nov-2025 03:12 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में एक बार फिर से एक रहस्यमय मौत ने पुलिस को हैरान कर दिया है। नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुदरुचक गांव निवासी 28 वर्षीय विपिन यादव सोमवार शाम को कोलकाता मजदूरी करने निकले थे लेकिन मंगलवार को उनका शव बख्तियारपुर-रजौली NH-20 पर गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास सड़क किनारे बरामद हुआ है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि युवक के शरीर पर कोई चोट, खरोंच या खून का एक भी निशान नहीं था। साथ ही परिजन समझ ही नहीं पा रहे हैं कि कोलकाता जाने वाला विपिन आधी रात को गिरियक कैसे और क्यों पहुंच गया।


परिजनों के मुताबिक विपिन सोमवार शाम करीब 6 बजे घर से निकले थे। रास्ते में किसी से बात भी की थी। मंगलवार सुबह गिरियक थाना पुलिस का फोन आया कि सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है। परिवार तुरंत बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचा, लेकिन शव देखकर हर कोई सन्न रह गया। विपिन की जेब में मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हो पाई। परिजनों ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ था, न कोई बीमारी थी और न ही किसी से कोई दुश्मनी। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर उनकी मौत का कारण क्या है?


गिरियक थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया है कि राहगीरों ने सुबह शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं है। प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसा नहीं लग रहा। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसमें विषाक्तता या आंतरिक कारण सामने आ सकता है। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया है और परिजनों का आवेदन मिलने पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


इधर परिजन और ग्रामीणों में दहशत है। विपिन के पिता दशरथ यादव (स्वर्गीय) के बाद परिवार में कमाने वाला सिर्फ वही था। गांव वाले कह रहे हैं कि रात में NH-20 पर अक्सर असामाजिक तत्व घूमते हैं। क्या कोई लिफ्ट ली थी? क्या कोई झगड़ा हुआ था? या फिर कोई और राज है? पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और लास्ट कॉल डिटेल निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा, लेकिन फिलहाल यह मामला पूरी तरह रहस्यमय बना हुआ है।