ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly : अरे बैठिए न ...', संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के आरोप पर कहा - चुनाव के बीच महिलायों इस वजह से दिए गए पैसे, क्योंकि... Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा

नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक

नये साल पर दो दोस्त बाइक से मंदिर प्रसाद चढ़ाने गये हुए थे। घर लौटने के दौरान एक रिक्शे को ओवरटेक करने के चक्कर में JCB से भीषण टक्कर में एक की जान चली गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। गुस्साएं लोगों ने जेसीबी के ड्राइवर की पिटाई कर दी।

road accident in muzaffarpur

01-Jan-2025 03:54 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में नए साल के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र की जान चली गई। 18 वर्षीय रणवीर कुमार अपने दोस्त निखिल कुमार के साथ बुधवार की सुबह मंदिर में पूजा करने के बाद घर लौट रहा था, तभी सिकंदरपुर स्टेशन रोड के पास एक जेसीबी से उनकी टक्कर हो गई। इस घटना में एक दोस्त की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 


जानकारी के अनुसार, रणवीर और निखिल एक रिक्शे को ओवरटेक कर रहे थे कि तभी उनकी बाइक जेसीबी से टकरा गई, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। दुर्भाग्यवश, इसी दौरान जेसीबी का पिछला पहिया रणवीर के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रणवीर का हेलमेट खून से सना हुआ घटनास्थल पर पड़ा मिला। हादसे में निखिल भी घायल हुआ है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मृतक रणवीर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाऊदपुर कोठी का रहने वाला था, जबकि घायल निखिल उसका पड़ोसी है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जेसीबी में जमकर तोड़फोड़ की और ड्राइवर के साथ मारपीट की, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।


डीएसपी टाउन-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि दोनों छात्र बाबा गरीब नाथ मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जेसीबी ड्राइवर की पिटाई कर दी, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है।


स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर के बाद रणवीर का सिर जेसीबी से टकरा गया था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों लड़कों के हाथों में फूल और प्रसाद थे, जो वे मंदिर में चढ़ाने गए थे। घटनास्थल पर रणवीर का कुचला हुआ हेलमेट इस दर्दनाक हादसे की गवाही दे रहा था।