ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly : अरे बैठिए न ...', संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के आरोप पर कहा - चुनाव के बीच महिलायों इस वजह से दिए गए पैसे, क्योंकि... Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा

मुजफ्फरपुर में DRI की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से 1.30 करोड़ की कोरियन सिगरेट बरामद

80 लाख के इंसानी बाल बरामद करने के बाद राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने फिर बड़ी कार्रवाई की है। मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर मैठी टोल प्लाजा के पास से कोरियन सिगरेट से लदे कंटेनर को जब्त किया है। सिगरेट की कीमत एक करोड़ 30 लाख है।

BIHAR POLICE

08-Jan-2025 05:27 PM

By First Bihar

DRI ACTION: बिहार के मुजफ्फरपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल बॉर्डर से 80 लाख रुपये मूल्य के इंसानी बालों की एक खेप जब्त की जिसे चीन ले जाया जा रहा था। मधुबनी के मधवापुर बॉर्डर पार करने के दौरान डीआरआई ने ट्रक को पकड़ा। इस बड़ी कार्रवाई के बाद DRI ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर मैठी टोल प्लाजा के पास फिर बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने एक करोड़ 30 लाख की विदेशी सिगरेट जब्त की है।  


डीआरआई की टीम ने विदेशी सिगरेट से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है। कंटेनर के आगे उत्तराखंड का नंबर प्लेट लगा हुआ है तो पीछे हरियाणा का नंबर प्लेट लगाया गया है। विदेशी सिगरेट की इस बड़ी खेप को दिल्ली से बिहार लाई गयी थी। इस बात की गुप्त सूचना डीआरआई के अधिकारियों को किसी ने दी थी जिसके बाद पूरी टीम उस कंटेनर को पकड़ने में लग गयी जिसमें कोरियन सिगरेट लदा हुआ था। 


जिसे कंटेनर में तहखाना बनाकर रखा गया था ताकि पुलिस को इसकी भनक ना लगे। लेकिन डीआरआई के नजरों से ये बच नहीं सके। डीआरआई की टीम ने एक करोड़ 30 लाख की कोरियन सिगरेट को जब्त कर लिया है वही कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। डीआरआई की इस कार्रवाई के बाद दिल्ली के सुट्टा बार में विदेशी सिगरेट की तस्करी करने वाले एक बड़े रैकेट का पता चला है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


वही डीआरआई ने नेपाल बॉर्डर से 80 लाख रुपये मूल्य के इंसानी बालों की एक खेप जब्त किया है। ट्रक के गुप्त तहखाने में 1680 किलोग्राम इंसानी बाल छिपाकर रखे गए थे, जिनकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है। इस मामले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे मुजफ्फरपुर में पूछताछ जारी है। DRI सूत्रों के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल नंबर की एक ट्रक में तस्करी कर मानव बालों की एक खेप मधुबनी बॉर्डर से नेपाल ले जाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर DRI ने मधवापुर में नाकेबंदी कर ट्रक को पकड़ा और बोरों में पैक 1680 किलो मानव बाल बरामद किया। जांच में पता चला है कि जब्त किए गए बाल तिरुपति से खरीदे गए थे। चीन में भारतीय इंसानी बालों से बने विग की अधिक मांग है, क्योंकि ये टिकाऊ होते हैं और इसलिए महंगे बिकते हैं।


DRI सूत्रों ने यह भी बताया कि उन्हें बंगाल और बिहार के तीन तस्करों के नेपाल बॉर्डर से इंसानी बाल ले जाने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर ट्रक को जब्त किया गया। मौके से मुर्शिदाबाद के रहमान और गया के एक व्यक्ति को पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर बिहार के एक अन्य तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। मुजफ्फरपुर DRI द्वारा इंसानी बाल जब्त करने का यह पहला मामला है। यह भी पता चला है कि तस्कर पहले बंगाल से म्यांमार और बांग्लादेश के रास्ते बालों की तस्करी करते थे। लेकिन, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा इस रूट पर सख्ती किए जाने के बाद, तस्करों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से तस्करी करने का नया रास्ता खोज निकाला था। मधुबनी बॉर्डर इलाके में तस्करी का एक मजबूत नेटवर्क सक्रिय है, जो कई बार SSB (सीमा सुरक्षा बल) पर भी हमला कर चुका है।