गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
21-May-2025 02:57 PM
By First Bihar
Bihar News: रामायण काल से जुड़ा ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल सीताकुंड अब पर्यटन के मानचित्र पर अपनी चमक बिखेरेगा। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने इस पौराणिक स्थल के समग्र विकास के लिए 6.98 करोड़ की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही प्रथम किस्त के रूप में ₹3.49 करोड़ की राशि भी जारी कर दी गई है।
मुंगेर मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड क्षेत्र में स्थित सीताकुंड वह स्थल है जहां मां सीता ने अग्निपरीक्षा दी थी, ऐसा माना जाता है। यहां आज भी एक गर्म पानी का कुंड मौजूद है, जिसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पवित्र माना जाता है। इसके अलावा राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के नाम से भी चार ठंडे पानी के कुंड यहां स्थित हैं, जो इस स्थल की धार्मिक महत्ता को और बढ़ाते हैं।
यह स्थल न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि यहां माघ महीने में लगने वाला मेला भी हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। यह मेला एक माह तक चलता है और बिहार सहित झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि सालभर श्रद्धालु यहां आते हैं, लेकिन माघ मेला इस स्थान की पहचान बन चुका है।
पर्यटन विभाग द्वारा सीताकुंड में निम्नलिखित संरचनात्मक और पर्यटकीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिसमें प्रवेश द्वार का निर्माण, शौचालय ब्लॉक की स्थापना, व्यवस्थित दुकानें और चहारदीवारी, पार्किंग क्षेत्र का निर्माण, कुंड के चारों ओर सीढ़ियों का निर्माण और समग्र स्थल का सौंदर्यीकरण व बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा राज्य सरकार धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों के विकास को प्राथमिकता दे रही है। सीताकुंड जैसे पौराणिक स्थलों के विकास से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत अगले 12 महीनों में पूरी की जाएगी, जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
स्थानीय निवासी दिलीप कुमार निषाद ने कहा, यह वर्षों पुरानी मांग थी। यहां बहुत श्रद्धालु आते हैं, लेकिन सुविधाओं की कमी से परेशानी होती थी। अब सरकार के इस निर्णय से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि गांव के युवाओं को भी आजीविका के अवसर मिलेंगे।
मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट