ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

मुंगेर में ई-रिक्शा चालक को नशे में धुत किराना दुकानदार ने मारी गोली, इलाके में दहशत

मुंगेर में किराना दुकानदार ने ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी है। गोली लगने से मोहम्मद साजन गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है।

bihar

24-Dec-2025 08:40 PM

By First Bihar

MUNGER: मुंगेर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मामूली विवाद में दबंग किराना दुकानदार ने ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी। गोली चालक के पैर में फंसी हुई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, जबकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। 


मुंगेर के पूरबसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरबसराय रेलवे ब्रिज के पास दबंग किराना दुकानदार ने ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी। इस घटना में ई-रिक्शा चालक मो०साजन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली उसके पैर में लगी, जो अंदर ही फंसी हुई है। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। 


इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि घायल के पैर में गोली फंसी हुई है और उसकी स्थिति को देखते हुए उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। घायल मो०साजन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे वह घर लौट रहा था। उसी दौरान किराना दुकानदार महबूब आलम ने नशे की हालत में उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। 


इस घटना से आहत होकर साजन बुधवार की सुबह शिकायत करने महबूब आलम के घर पहुंचा। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर महबूब आलम ने अपनी दुकान पर बैठे-बैठे उस पर गोली चला दी।घटना की सूचना मिलते ही पूरबसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और घटना के पीछे के कारणों की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है। फिलहाल इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पीड़ित परिवार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।


मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट