ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 761 करोड़ की लागत से गंडक नदी पर बनेगा पुल, यूपी–बिहार के बीच सफर हो जाएगा आसान Bihar News: 761 करोड़ की लागत से गंडक नदी पर बनेगा पुल, यूपी–बिहार के बीच सफर हो जाएगा आसान Patna Crime News: एक चेकिंग प्वाइंट और कई खुलासे, कैसे टूटा पटना के वाहन चोर गिरोह का बड़ा नेटवर्क? Patna Crime News: एक चेकिंग प्वाइंट और कई खुलासे, कैसे टूटा पटना के वाहन चोर गिरोह का बड़ा नेटवर्क? बेगूसराय में पुरातन कार्यकर्ता समागम: प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी सहित कई भाजपा नेता हुए शामिल UPSC : UPSC परीक्षाओं में फेस ऑथेंटिकेशन लागू, आयोग ने जारी किया नोटिस; इन बातों का भी रखें ध्यान Bihar school closed : पटना में 13 जनवरी तक स्कूल बंद, ठंड को देखते हुए DM ने लिया बड़ा फैसला एग्रीस्टैक महाअभियान: रिविजनल सर्वे जिलों का बेहतर प्रदर्शन, कैडस्ट्रल सर्वे जिलों में अभिलेख बने चुनौती Prashant Tamang: इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग का हार्ट अटैक से निधन, म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर Prashant Tamang: इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग का हार्ट अटैक से निधन, म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर

खगड़िया कनेक्शन में कसा शिकंजा, निगरानी की सहरसा में रेड, लाखों का कैश और गहना बरामद

खगड़िया रिश्वत कांड से जुड़े मामले में निगरानी ब्यूरो ने सहरसा के कृष्णा नगर में छापेमारी कर 3 लाख से अधिक नकद, सोने के जेवर और अहम वित्तीय दस्तावेज जब्त किए।

bihar

10-Jan-2026 02:40 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: खगड़िया में हुई रिश्वतखोरी की कार्रवाई का असर अब सहरसा तक पहुंच गया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने कृष्णा नगर वार्ड-37 स्थित एक आवास पर छापेमारी कर लाखों रुपये नकद, सोने के जेवर और अहम वित्तीय दस्तावेज बरामद किए हैं। यह कार्रवाई खगड़िया में रंगे हाथ पकड़े गए प्रमंडलीय लेखा अधिकारी शिशिर कुमार राम से जुड़े मामले की कड़ी बताई जा रही है। 


सहरसा के कृष्णा नगर वार्ड- 37 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने एक आवास पर धावा बोल दिया। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने दोपहर से लेकर रात तक घर का कोना-कोना खंगालना शुरू कर दिया। यह कार्रवाई निगरानी थाना कांड संख्या 4/26 दिनांक 08/01/2026) के सिलसिले में की गई। डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से करीब साढ़े 5 घंटे दोपहर 2:30 से रात 8:00 बजे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। 


निगरानी टीम ने आवास के कमरों, अलमारियों और लॉकर की बारीकी से जांच की। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी। जिसमें कुल नकद 3 लाख 56 हजार 900 रुपये मिले। टीम ने 3 लाख रुपये जब्त कर लिए, जबकि 56,900 रुपये मानवीय आधार पर घरेलू खर्च के लिए छोड़ दिए। वहीं सोने की दो चेन और एक अंगूठी बरामद किया गया। एलआईसी (इंश्योरेंस) और फिक्स्ड डिपॉजिट समेत कई अहम वित्तीय कागजात जब्त भी जब्त किए गए हैं। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई खगड़िया में हुई गिरफ्तारी की अगली कड़ी है। 


वहां कार्रवाई उपरांत सहरसा स्थित इस आवास पर दबिश दी गई। निगरानी ब्यूरो अब जब्त किए गए दस्तावेजों और संपत्ति का मिलान आय के ज्ञात स्रोतों से करेगी। वहीं निगरानी टीम ने तलाशी छापेमारी उपरांत कानूनी प्रक्रिया का पालन करते घर के सदस्यों को अपनी तलाशी दी और उसके बाद ही आवास से बाहर निकले। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है। यहां बताते चलें कि खगड़िया में निगरानी विभाग ने शुक्रवार को ही एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डीआरडीए परिसर स्थित अभियंत्रण संगठन कार्यालय में तैनात प्रमंडलीय लेखा अधिकारी शिशिर कुमार राम को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसी सिलसिले में सहरसा में भी निगरानी की उपरोक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। निगरानी की कार्रवाई का चर्चा देर रात तक सहरसा में चर्चा का विषय बना रहा।‌