ब्रेकिंग न्यूज़

NITISH KUMAR : अब मजदूरों पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, न्यूनतम मजदूरी में हुई इतने रुपए की बढ़ोतरी; जानें नई दरें BIHAR NEWS : हंगामे के बाद सरकार ने जारी किया बिहार पुलिस SI भर्ती नोटिफिकेशन, 1799 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू Patna News: इस दिन से शुरु हो रहा है पटना मेट्रो, हर महीने होगा नेटवर्क का विस्तार; जानिए पहले चरण की पूरी जानकारी Bihar Politics: बिहार में 104 KM रेल लाइन का होगा दोहरीकरण,मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी; जानिए क्या है पूरा रूट Bihar News: बंगाल से आते हैं पुजारी और मूर्तिकार, बिहार में यहां होती है पारंपरिक दुर्गा पूजा; जानिए Land for job scam: विधानसभा चुनाव से बढ़ेगी टेंशन ! 13 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होंगे लालू -राबड़ी और तेजस्वी, इस घोटाले पर आएगा बड़ा फैसला BIHAR NEWS : भूमिहीन महादलितों का अंचल कार्यालय घेराव, जमीन मुहैया कराए जाने की मांग; सीओ ने कही यह बात Bihar News: बिहार में दुर्गा पूजा में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन सख्त, साउंड सिस्टम के लिए लाइसेंस जरूरी Bihar News: दुर्गा पूजा की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा, लाइट लगाते समय टंकी से गिरकर युवक की मौत Bihar News: बिहार में यहां रोबोटिक मशीन से सर्जरी की व्यवस्था, विशेष यंत्रों की खरीद पर खर्च होंगे ₹100 करोड़

Bihar News: बिहार में बिजली विभाग पर पेड़ काटकर बेचने का आरोप, रोकने पर दी धमकी

Bihar News: कटिहार के कोढ़ा में बिजली विभाग पर वन विभाग की अनुमति के बिना पेड़ काटकर बेचने का आरोप। विरोध पर जेई ने दी धमकी, वायरल वीडियो में गाली-गलौज। वन विभाग अब करेगा FIR..

Bihar News

24-Sep-2025 08:54 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड में बिजली और वन विभाग के बीच तनातनी चरम पर पहुंच गई है। बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों पर आरोप है कि वे छटाई के नाम पर न सिर्फ वन विभाग की अनुमति के बिना पेड़ काट रहे हैं, बल्कि उन्हें चोरी-छिपे बेच भी रहे हैं। जब वन विभाग ने इसका विरोध किया तो बिजली विभाग के जेई ने कथित तौर पर वन कर्मियों को धमकाया और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस विवाद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और गाली-गलौज साफ सुनाई दे रही है। ऐसे में अब वन विभाग ने अब दोषी अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की चेतावनी दी है।


यह मामला तब सामने आया जब वन विभाग को सूचना मिली कि बिजली विभाग के कर्मचारी कोढ़ा में पेड़ों की अवैध कटाई कर रहे हैं। वन विभाग के रेंज अधिकारी एस के झा के मुताबिक, बिजली विभाग को न्यू कोढ़ा लाइन में छटाई की अनुमति दी गई थी, लेकिन शर्त थी कि वन विभाग की मौजूदगी में ही काम होगा। इसके बावजूद, बिजली विभाग ने बिना सूचना दिए 18 पेड़ों को पूरी तरह काट डाला। झा ने बताया कि जब उनके कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो बिजली विभाग के अधिकारियों ने न सिर्फ अनधिकृत कटाई की, बल्कि गलत भाषा का इस्तेमाल कर धमकाया भी। वन विभाग का आरोप है कि ये कर्मचारी तय क्षेत्र से बाहर दूसरे प्रखंडों में भी पेड़ काट रहे हैं और कटे पेड़ों को बेचने की साजिश रच रहे हैं।


बिजली विभाग के अधिकारी ने सफाई दी है कि उन्हें दुर्गा पूजा से पहले बिजली के तारों के पास वाले पेड़ों की छटाई का आदेश मिला था, ताकि कोई हादसा न हो। उन्होंने कहा कि अनुमति के तहत काम हो रहा था, लेकिन FIR की बात सामने आने पर वे कॉपी मिलने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। दूसरी ओर, वन विभाग का कहना है कि छटाई के नाम पर पूरा पेड़ काटना और बेचना गैरकानूनी है। रेंज अधिकारी ने साफ कहा कि इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।


यह मामला कटिहार में पर्यावरण और प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल उठा रहा है। वन विभाग का कहना है कि पेड़ों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और बिजली विभाग की इस हरकत ने नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं। अगर FIR दर्ज होती है तो यह मामला और तूल पकड़ सकता है। स्थानीय लोग भी इस गुंडागर्दी से नाराज हैं और जांच की मांग कर रहे हैं।