Bihar News: इंटर की छात्रा की नहर में डूबने से मौत, दो दिन से थी लापता Bihar Crime News: बिहार पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत पर बवाल, लॉकअप में बेरहमी से पिटाई करने का आरोप Pitru Paksha 2025: गया जी ही नहीं, इन 7 पवित्र स्थानों पर भी किया जाता है पिंडदान; जान लें... पूरी डिटेल Financial Planning: सैलरी का एक हिस्सा बचत में लगाना क्यों है जरूरी, खासकर महिलाओं के लिए? Bihar News: यदि आपको भी लेना है 10 हज़ार रुपए का लाभ तो पूरी करनी होंगी यह शर्तें, यह महिलाएं रह सकती है वंचित Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट में तीन लोग घायल, दो की हालत नाजुक Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना पोर्टल का किया लॉन्च, अब ऑनलाइन हुआ आवेदन संभव OTA Gaya: सैन्य अधिकारी बने छह बिहारी युवा, OTA गया जी में 207 कैडेट्स ने ली शपथ Bihar Election: बिहार चुनाव से पहले सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम, एयर एम्बुलेंस के अलावा 90 हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती
04-Sep-2025 08:07 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: 32 घंटे से अगवा युवक को जमुई पुलिस ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का फोटो और झंडा लगे कार से मुक्त कराया है। पुलिस को देखते ही अपहर्ता मौके से फरार हो गये। मौके से एक रेलकर्मी सहित एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों शराब के नशे में धुत थे। पुलिस ने रिहा कराये गये युवक से पूछताछ की और आगे की कार्रवाई शुरू की।
जमुई जिले के मलयपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण कर ले जाए जा रहे एक व्यक्ति को कार से बरामद किया है। घटना गुरुवार की सुबह मलयपुर-झाझा मुख्य मार्ग स्थित पार्क व्यू ढाबा के समीप घटी। बरामद व्यक्ति की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया गांव निवासी चंदन मांझी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को देख अपहरणकर्ता मौके से भागने में सफल हो गए। हालांकि पुलिस ने मौके से आरजेडी का झंडा और लालू यादव-तेजस्वी यादव का स्टीकर लगी एक लाल रंग की ब्रेजा कार (JH 11S 6218) को जब्त किया है।
बताया जाता है कि एसपी विश्वजीत दयाल को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियार लेकर बाइक से बायपास कटौना की ओर घूम रहे हैं। इसके बाद एसपी के निर्देश पर मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में डीआइयू टीम व पुलिस बल ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पार्क व्यू ढाबा के पास संदिग्धों को देखकर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देख कई लोग फरार हो गए, जबकि कार से एक व्यक्ति को मुक्त कराया गया।
पुलिस हिरासत में आए चंदन मांझी ने बताया कि वह लंबे समय से लखीसराय के बजरंगी यादव के साथ मजदूरों को बाहर भेजने का काम करता था। हाल के दिनों में उसने स्वतंत्र रूप से मजदूर भेजना शुरू कर दिया था। इसी बात को लेकर बजरंगी यादव नाराज हो गया और उस पर सूद समेत 10 लाख रुपये की मांग करने लगा। आरोप है कि बुधवार की सुबह बजरंगी यादव अपने साथियों संतोष यादव और दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ चंदन के घर पहुंचा और उसे जबरन कार में बैठाकर लखीसराय ले गया। वहां उसके साथ मारपीट कर रुपये की मांग की गई। इसके बाद उसे देवघर में एक साथी के घर में रखा गया और गुरुवार को वापस लखीसराय ले जाया जा रहा था। इसी दौरान कटौना स्थित पार्क व्यू ढाबा पर कार खड़ी कर दी गई, जहां से पुलिस ने चंदन को मुक्त कराया।
पुलिस ने मौके से शराब के नशे में धुत दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखीसराय जिले के किऊल थाना क्षेत्र के सिंगचक गांव निवासी नीतीश कुमार (टाइल्स मिस्त्री, देवघर) और प्रभात कुमार रंजन (रेलकर्मी, किऊल स्टेशन) के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बरामद कार से एक व्यक्ति को मुक्त कराया गया है, जिसने खुद को अपहृत बताया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।