मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
29-Sep-2025 11:29 AM
By Dheeraj Kumar
Bihar News: बिहार जमुई जिले में एक अनोखा प्रेम प्रसंग सुर्खियों में है, जहां कोचिंग संस्थान में पढ़ाई के दौरान एक छात्रा को अपने शिक्षक, जो अब बिहार पुलिस में है उससे प्यार हो गया और यह रिश्ता शादी तक पहुंच गया। दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली और अब वीडियो जारी कर सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।
दरअसल, पूरा मामला जमुई सदर प्रखंड के छठू धनामा पंचायत का है, जहां इंटर की छात्रा सिंधु कुमारी ने अपने शिक्षक प्रभाकर महतो से प्रेम विवाह कर लिया। बताया गया कि दोनों ने बीते शुक्रवार को घर से भागकर एक मंदिर में शादी रचा ली और सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई।
प्रभाकर महतो, जो छह महीने पहले ही बिहार पुलिस में नियुक्त हुए हैं, लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के गेरुआ पुरसंडा गांव के निवासी हैं। वहीं, सिंधु कुमारी, जमुई टाउन थाना क्षेत्र के छठू धनामा गांव निवासी मुकेश यादव की पुत्री हैं और इंटर की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं।
सूत्रों के अनुसार, सिंधु के परिवारवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे और उसकी शादी कहीं और तय कर दी गई थी। यह बात प्रेमी जोड़े को नागवार गुजरी और उन्होंने घर छोड़ने का निर्णय लिया। शुक्रवार को दोनों ने अपनी मर्जी से मंदिर में शादी कर ली।
सोमवार को वायरल हुए वीडियो में सिंधु ने खुद को बालिग बताते हुए कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और प्रभाकर ने उसे भगाया नहीं। उसने पुलिस और समाज से अपील की कि बेवजह प्रभाकर और उसके परिवार को परेशान न किया जाए। प्रभाकर ने भी वीडियो में कहा कि वह सिंधु से सच्चा प्रेम करता है और जीवनभर उसका साथ निभाएगा।
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही टाउन थाना की पुलिस जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।