ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : दिवाली की रात एसी-फ्रिज सर्विस सेंटर में आग, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से संपत्ति का 50-60 लाख का नुकसान Bihar Government Jobs: दूसरी इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जान लें पूरी डिटेल Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण की 121 सीटों पर मैदान में 1314 उम्मीदवार, तेजस्वी यादव और NDA के दिग्गजों की होगी अग्निपरीक्षा Bihar political strategy : MY समीकरण से आगे निकले तेजस्वी ! अब 'K' कार्ड से बदलेगी महागठबंधन की किस्मत; जानिए RJD को कितना फायदा देगा यह नया समीकरण बड़हरा विधानसभा में रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान, बबुरा में दुखद मृत्यु पर जताई संवेदना Bihar News: बिहार में मिट्टी लाने गई 3 मासूमों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम Bihar Assembly Election 2025 : नीतीश कुमार आज मुज़फ्फरपुर से शुरू करेंगे चुनावी प्रचार, एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा Bihar News: दीपावली की खुशियों में मातम: अररिया में करंट से पिता-पुत्र की मौत, लोगों ने जमकर किया हंगामा Bihar politics : अल्लावरु कांग्रेस की डुबो रहे लुटिया ! बिहार में अपनों से ही कर रहे दगाबाजी,जानिए विधानसभा चुनाव को लेकर अंदरखाने क्या चल रही चर्चा Bihar Election 2025 : चुनाव बाद डिप्टी सीएम पद पर लोजपा (रामविलास ) करेगी दावेदारी ! बिहार चुनाव पर LJP (R) सुप्रीमो का बड़ा बयान

गिरिराज ने लालू को परिवार का पोषक-तानाशाह और गरीबों का दुश्मन बताया, कहा..जिस बाबा साहेब को दुनिया सिर पर रखती है, उसे लालू ने अपने पैर के नीचे रखा

गिरिराज ने कहा. यह सिर्फ अंबेडकर का नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान है। लालू को न केवल माफी मांगनी चाहिए, बल्कि प्रायश्चित भी करना चाहिए। हमारे धर्म में कहा गया है कि जब कोई पाप करता है, तो गंगाजल, गोमूत्र और शुद्धि से उसका प्रायश्चित करना चाहिए।

bihar

14-Jun-2025 04:31 PM

By First Bihar

GOPALGANJ:  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मामला बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान के अपमान से जुड़ा हुआ है। दरअसल लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति लालू के पैर के पास बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर छुआ कर हटाता दिख रहा है। इसे लेकर बिहार की राजनीतिक पार्टियां लालू पर हमलावर हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू को परिवार का पोषक-तानाशाह और गरीबों का दुश्मन बताते हुए कहा कि जिस बाबा साहेब को दुनिया सिर पर रखती है, उसे लालू ने अपने पैर के नीचे रखा।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को सिवान के जसौली आगमन से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज गोपालगंज के थावे पहुंचे और ज़ोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ लोगों से प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने की अपील की, बल्कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला भी बोला। आज सुबह गिरिराज सिंह ने थावे मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने विदेशी टोला पंचायत और एकडेरवा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने घर-घर जाकर आम लोगों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री की आगामी सभा के लिए आमंत्रण पत्र भी बांटे। "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज़ बनकर सिवान आ रहे हैं। ऐसे में हर देशभक्त और विकास चाहने वाले व्यक्ति को इस सभा में ज़रूर पहुंचना चाहिए।" 


जनसंपर्क अभियान के दौरान गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि लालू यादव ने अपने जन्मदिन पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर अपने चरणों में रख दी, जो पूरे दलित समाज और ओबीसी समाज का घोर अपमान है। "जिस बाबा साहेब को दुनिया सिर पर रखती है, उसे लालू यादव ने अपने पैर के नीचे दिखाया। यह सिर्फ अंबेडकर का नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान है। लालू यादव को न केवल माफी मांगनी चाहिए, बल्कि प्रायश्चित भी करना चाहिए। हमारे धर्म में कहा गया है कि जब कोई पाप करता है, तो गंगाजल, गोमूत्र और शुद्धि से उसका प्रायश्चित करना चाहिए।"


 गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने ओबीसी को संवैधानिक और कानूनी अधिकार दिलाए, जबकि लालू यादव सत्ता में रहकर भी ओबीसी को सिर्फ वोट बैंक समझते रहे। उन्होंने लालू यादव को "परिवार का पोषक", "तानाशाह" और "गरीबों का दुश्मन" बताया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन आगामी 20 जून को सिवान के जसौली में होने वाला है। इसकी तैयारियां ज़ोरों पर हैं। भाजपा कार्यकर्ता जोश में हैं और जनता के बीच व्यापक जनसंपर्क चलाया जा रहा है। तो गोपालगंज से ये रही सियासी हलचल की बड़ी खबर। एक ओर जहां प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है।


इस मामले पर बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनन्दन पासवान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को इस पाप का सजा भुगतना होगा और उनके बेटे तेजस्वी को लोग दलित बस्ती में घुसने नहीं देगा। क्योंकि बाबा साहब कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे बल्कि वे दलितों के मसीहा थे।


वही आज मोतिहारीं में एक बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद संजय जयसवाल  ने कहा कि लालू यादव ने दलित समाज का अपमान किया है। इसलिए वे सार्वजानिक तौर पर माफ़ी मांगे, अन्यथा भारत सरकार लालू प्रसाद पर मुकदमा दर्ज करें, क्योंकि जो लोग संविधान की रक्षा की बात करते हैं वे बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं।


 हाल में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने अपना 78वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। आरजेडी लालू के जन्मदिन को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मना रही थी। इस दौरान लालू प्रसाद ने तलवार से 78 किलो का केट काटा था हालांकि जन्मदिन के जश्न में लालू प्रसाद मर्यादा को भूल गए और बाबा साहेब का घोर अपमान कर दिया। अब एनडीए और बीजेपी नेता इसको लेकर लालू को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।


दरअसल, 11 जून को लालू प्रसाद का जन्मदिन था। लालू फैमिली के साथ साथ आरजेडी ने लालू के जन्मदिन को खास बनाने के लिए हर वह काम किया जो जरूरी था। लालू प्रसाद राजा-महाराजा की तरह राबड़ी आवास में सिंहासन लगाकर बैठे थे और पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी हैसियत के मुताबिक गिफ्ट लेकर लालू के दरबार में हाजिरी लगाते रहे। इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने विरोधियों को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा दे दिया।


लालू प्रसाद राबड़ी आवास में कुर्सी पर पैर फैलाकर बैठे थे, तभी पार्टी का एक नेता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लेकर लालू के दरबार में पहुंचा। बाबा साहेब की तस्वीर लालू के पैरों के पास रखी गई थी। लालू प्रसाद ने अपना पैर हटाना तक मुनासिब नहीं समझा और मर्यादा को भूल गए। जाने-अनजाने में उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब का घोर अपमान कर दिया। जन्मदिन के तीन दिन बीत जाने के बाद अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “लालू प्रसाद जी और उनके परिवार का अहंकारी आचरण तो सब जानते हैं। मगर अहंकार में चूर होकर लालू जी पूज्य बाबा साहब अंबेडकर का ऐसा अपमान करेंगे? शर्मनाक। शर्म करो लालू परिवार!” बीजेपी के अलावा बीजेपी नेता और एनडीए के कई नेताओं ने इसको लेकर लालू प्रसाद पर हमला बोला है और कहा है कि लालू का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है। ashu