बिहार में अपराधियों का तांडव जारी : कटिहार में महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी केरल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की लिस्ट भागलपुर: 13 दिन से लापता 2 छात्राएं स्कूल की CCTV में दिखीं, फिर कैसे हुईं गायब? पटना के विधायक नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी बधाई जाली नोट डबलिंग रैकेट की जांच में दलसिंहसराय में रेड, BJP नेता के घर हरियाणा पुलिस और बिहार STF की कार्रवाई बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल, गरीब-किसान-महिलाएं असुरक्षित : कृष्णा अल्लावरू प्रयागराज माघ मेला में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ संपन्न, विश्व कल्याण का संकल्प जहानाबाद में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, गोलीबारी में दो घायल, पूरा इलाका छावनी में तब्दील Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल
20-Jan-2026 08:21 PM
By First Bihar
GAYAJEE: बिहार के गया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। डेल्हा थाना क्षेत्र से लापता अनुग्रह कन्या उच्चतर विद्यालय की 4 नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि चारों आपसी प्रेम और भावनात्मक लगाव के चलते एक साथ घर से भागी थीं।
बताया जाता है कि 16 जनवरी को चारों छात्राएं अचानक लापता हो गई थीं। परिजनों द्वारा डेल्हा थाना में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए गया के एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को सूचना मिली कि छात्राएं बक्सर में मौजूद हो सकती हैं। जब एसआईटी वहां पहुंची, तो पता चला कि चारों छात्राएं दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचकर खोजबीन शुरू की।
दिल्ली में जांच के दौरान पुलिस उस समय हैरान रह गई, जब पता चला कि चारों में से दो नाबालिग छात्राओं ने अपनी पहचान छिपाने के लिए लड़कों का वेश धारण कर रखा था। जांच में यह भी सामने आया कि चारों छात्राएं एक ही स्कूल में पढ़ती थीं और पहले गहरी दोस्त थीं, जो धीरे-धीरे आपसी प्रेम में बदल गई। साथ रहने की चाह में उन्होंने घर से भागने का फैसला किया।
टाउन डीएसपी (2) धर्मेंद्र भारती ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चारों नाबालिग छात्राओं को सकुशल बरामद कर सुरक्षित रूप से गया लाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करते हुए छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। डीएसपी ने बताया कि सभी नाबालिग छात्राओं के बयान न्यायालय में दर्ज कराए जाएंगे और आगे की कानूनी प्रक्रिया न्यायालय के निर्देशानुसार पूरी की जाएगी। साथ ही उन्होंने परिजनों से बच्चों पर नजर रखने और संवाद बनाए रखने की अपील की। फिलहाल यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस पूरे मामले का खुलासा डीएसपी टाउन-2 धर्मेंद्र भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया। उन्होंने बताया कि चारों लड़कियां एक-दूसरे को पहले से जानती थीं और एक ही मोहल्ले की रहने वाली हैं। इनमें से दो लड़कियों के बीच लंबे समय से गहरा संबंध था, जबकि शेष दो उनकी सहेलियां थीं, जो दोस्ती निभाने के लिए उनके साथ घर से निकल गईं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि लड़कियां घर से मोबाइल फोन लेकर नहीं निकली थीं। हालांकि, रास्ते में उन्होंने अलग-अलग लोगों से मोबाइल लेकर अपने परिजनों से संपर्क किया, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले। शुरुआत से ही पुलिस को संदेह था कि लड़कियां जानबूझकर अपनी पहचान और यात्रा का रास्ता छिपा रही हैं।
लड़कियों ने गया से पहले बक्सर और फिर वहां से दिल्ली जाने का रास्ता अपनाया। दिल्ली पहुंचने के बाद दो लड़कियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए लड़कों का वेश धारण कर लिया। उन्होंने बाल कटवाकर जींस और स्वेटर पहन लिया, जिसके कारण वे दो बार पुलिस टीम की नजरों से बच निकलने में सफल रहीं। हालांकि तकनीकी निगरानी और सतर्क कार्रवाई के बाद पुलिस ने आखिरकार चारों लड़कियों को बरामद कर लिया। डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों को भेजी जा रही है।