ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, विंटर शेड्यूल जारी; जानें पूरी डिटेल Job Camp: बिहार में यहाँ दिव्यांगों के लिए रोजगार मेला का आयोजन, 10वीं पास होना अनिवार्य Samrat Chaudhary : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा- रोक दीजिए 'बुलडोजर', यूपी की नकल बिहार में ठीक नहीं Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट पर अब रात्रि में भी होगी विमानों की आवाजाही, इस महीने से मिलेगी सुविधा Railway Jobs: 10वीं पास युवाओं को रेलवे में नौकरी का मौका, इस दिन से आवेदन शुरू.. Bihar News: पटना ट्रैफिक को मिलेगी बड़ी राहत, इस महीने से शुरू होगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर; जानिए क्या है नया अपडेट Vinay Kumar IAS : IAS विनय कुमार की बिहार वापसी, केंद्र से लौटकर संभालेंगे नई बड़ी जिम्मेदारी Bihar News: बिहार में डेयरी उद्योग और भैसों पालन पर जोर, जानें क्या है पूरा प्लान? Bhai Virendra MLA : दलित पंचायत सचिव से अपमान और धमकी का मामला, मनेर विधायक भाई वीरेंद्र के केस की सुनवाई अब एमपी-एमएलए कोर्ट में Bihar Home Department : गृह विभाग का बड़ा निर्देश: सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को 15 फरवरी तक देना होगा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा

राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर पटना में केस दर्ज

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया है। भाजपा नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक मर्यादा का उल्लंघन बताया..

Bihar

28-Aug-2025 04:21 PM

By First Bihar

PATNA: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक और अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। जिसके बाद सियासी माहौल गरमा गया। इसे लेकर पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। 


दरअसल वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के बिठौली में मोहम्मद नौशाद के कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कार्यकर्ताओं ने गालियां दी और अपशब्दों का प्रयोग किया। मिली जानकारी के अनुसार, यात्रा में शामिल कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


वीडियो वायरल होने के बाद पटना के गांधी मैदान थाने में भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीजेपी नेता ने यह शिकायत की है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के मंच से मां-बहन की गाली दी गयी। जिसके विरोध में यह FIR दर्ज कराई गई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह लोकतांत्रिक मर्यादाओं और संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन है, जिस पर सख्त कानूनी कार्रवाई जरूरी है।


दरभंगा के बिठौली में कार्यकर्ता राहुल,प्रियंका,तेजस्वी जिन्दाबाद के नारे लग रहे थे। मोहम्मद नौशाद जो इस बार जाले विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। NH-27 के किनारे बिठौली में मंच सजा सैकड़ों कार्यकर्ताओ को जाले विधानसभा से मंगवाये थे, उनके खाने पीने की भी व्यवस्था की गयी थी। उत्साहित कार्यकर्ता माइक छीनकर नारेबाजी करने लगे और बीच-बीच मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे, मंच से गाली-गलौज किया जा रहा था। 


ऐसा करने से कुछ लोग मना भी कर रहे थे लेकिन मंच पर चढ़े कार्यकर्ता माइक लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने लगे। यह सिलसिला लगातार चलता रहा और मंच पर नाबालिग से बालिक तक दिख रहे थे। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। 


वही पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान को लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।


तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया। अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं। तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं। यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफ़ी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी। बेहद शर्मनाक!