ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का तीसरा दिन...आज भी सदन में हंगामा, स्पीकर ने चेताया- मेरी आवाज बुलंद है... Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी

युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह का बक्सर दौरा: गरीबों के बीच किया पंखा का वितरण, लालू परिवार पर साधा निशाना

उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि बिहार को एक बार फिर गौरवपूर्ण पहचान दिलाना है। हम चाहते हैं कि बिहार शिक्षा, रोजगार, उद्योग और तकनीकी क्षेत्र में पूरे विश्व में पहचान बनाए।

bihar

31-May-2025 10:26 PM

By First Bihar

BUXAR: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने आज बक्सर का दौरा किया और गरीबों के बीच पंखा का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। रोहित सिंह ने कहा कि बिहार की जो दुर्दशा आज तक बनी रही, उसके लिए लालू यादव और उनका परिवार पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने केवल सत्ता का दुरुपयोग किया, गरीबों और युवाओं को भ्रमित किया।


युवा चेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कुमार सिंह ने बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गंगौली, नियाजीपुर, सहियार सहित लगभग आधा दर्जन गांवों का भ्रमण किया और गरीब, पिछड़े वर्ग के लोगों के बीच गर्मी से राहत देने के लिए पंखों का वितरण किया। पंखा वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी। 


रोहित कुमार सिंह ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि हमारा जीवन का उद्देश्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि समाज में समता की स्थापना है। जब तक अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान नहीं लौटती, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बिहार की राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार ने बिहार को बर्बादी के रास्ते से निकालने का कार्य किया है। आज जो विकास हो रहा है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका है।”


वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार को आड़े हाथों लेते हुए रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की जो दुर्दशा आज तक बनी रही, उसके लिए लालू यादव और उनका परिवार पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने केवल सत्ता का दुरुपयोग किया, गरीबों और युवाओं को भ्रमित किया। उन्होंने यह भी कहा कि हम निस्वार्थ भाव से गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हर गरीब को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिले। हमारी सोच केवल राजनीतिक लाभ की नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता की है।


अंत में उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि “बिहार को एक बार फिर गौरवपूर्ण पहचान दिलाना है। हम चाहते हैं कि बिहार शिक्षा, रोजगार, उद्योग और तकनीकी क्षेत्र में पूरे विश्व में पहचान बनाए।” रोहित कुमार सिंह का यह दौरा क्षेत्र में सामाजिक चेतना जगाने वाला रहा, जिसे ग्रामीणों ने सराहा और उन्हें जनसेवक की भूमिका में देखा।