जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप Bihar News: सृजन घोटाले में खजाना लूटने वाले को मिली सजा...4.50 करोड़ की अवैध निकासी मामले में भ्रष्ट 'अफसर' पर नीतीश सरकार का ‘बड़ा वार’ जमुई SP के हाथ जोड़ने और फूल देने का भी नहीं हुआ असर, सघन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से वसूला गया 3.08 लाख जुर्माना समर्थक ने तेज प्रताप पर लगाया पिटाई का आरोप, कहा..सुबोध राय-सत्येंद्र राय और भुट्टू को गाली देने का बनाया गया दबाव
02-Jun-2025 07:58 AM
By First Bihar
Bihar News: पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। जयनगर से पटना तक परिचालित नमो मेट्रो ट्रेन को जल्द ही बक्सर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। यदि स्वीकृति मिलती है, तो आरा और बक्सर के यात्रियों को इस तेज, आरामदायक और आधुनिक ट्रेन सेवा का लाभ जल्द मिल सकेगा।
नमो मेट्रो ट्रेन को रेल सेवा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। यह परंपरागत रेल पटरी पर चलते हुए मेट्रो ट्रेन जैसी सुविधा देती है। इस ट्रेन का डिज़ाइन मेट्रो जैसा आधुनिक और आकर्षक है, साथ ही इसकी अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। ट्रेन में ऑटोमेटिक डोर लॉक सिस्टम, आरामदायक सीटें और खड़े रहने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है। यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी आधुनिक सुविधाएं भी इस ट्रेन में मौजूद हैं।
रेल सूत्रों के अनुसार, जयनगर-पटना के बीच परिचालित ट्रेन नंबर 94803 नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस को इसी महीने के अंत तक बक्सर तक विस्तारित करने की योजना है। यदि यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो आरा और बक्सर के साथ-साथ समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, मोकामा जैसे कई महत्वपूर्ण स्थानों से होकर यह ट्रेन चलेगी, जिससे बिहार के इन हिस्सों के लोगों को यात्रा में काफी सुविधा होगी।
हाजीपुर रेलवे जोन के मुख्य सूचना अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि नमो भारत एक्सप्रेस की देखरेख पटना जंक्शन में की जाती है, जहां ट्रेन करीब पांच घंटे तक रुकती है। इस खाली समय का सदुपयोग करते हुए दानापुर मंडल ने ट्रेन के विस्तार का प्रस्ताव हाजीपुर मुख्यालय को भेजा है। प्रस्ताव के अनुसार, यदि ट्रेन बक्सर तक जाती है, तो प्रतिदिन करीब 600 से अधिक अतिरिक्त यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
वर्तमान में जयनगर से पटना तक नमो भारत मेट्रो एक्सप्रेस में कुल 16 कोच हैं, जिन्हें आवश्यकता अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। इस ट्रेन में लगभग 2,000 से अधिक यात्री एक साथ यात्रा करते हैं। यह ट्रेन बिहार के कई महत्वपूर्ण जिलों को जोड़ती है, जैसे जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मोकामा, और पटना।
नमो भारत एक्सप्रेस जयनगर से सुबह 5:28 बजे रवाना होती है और सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा जैसे स्टेशनों पर ठहराव के बाद 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है। वापसी में यह ट्रेन शाम 6:05 बजे पटना से चलती है और रात 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन का पटना से जयनगर तक एससी (स्लीपर क्लास) का किराया 340 रुपये और साधारण किराया 85 रुपये है। आरा और बक्सर के लिए अभी किराया निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन विस्तारित होने पर किराए में उचित संशोधन की संभावना है।
यह ध्यान देने योग्य है कि नमो भारत एक्सप्रेस गुजरात के बाद बिहार की दूसरी ऐसी ट्रेन है, जो मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन की शुरूआत से ही यात्रियों को इसकी गति, आराम और सुविधाओं ने खूब आकर्षित किया है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि नमो मेट्रो की बक्सर तक विस्तार से बिहार के कई जिलों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा।