Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
02-Mar-2025 08:12 PM
By First Bihar
Bihar News: कार और रथ पर सवार दूल्हे को तो आपने देखा होगा। लेकिन आज हम आपको हेलिकॉप्टर पर सवार दूल्हे राजा दिखाने जा रहे हैं। जो अपनी दुल्हनियां को लेने हेलिकॉप्टर लेकर पहुंच गया। जिस गांव में दूल्हा और बाराती हेलिकॉप्टर पर सवार होकर पहुंचे वहां कभी कोई भी आज तक हेलिकॉप्टर से बारात लेकर नहीं पहुंचा था। आज यह कमी दूल्हे राजा ने पूरी कर दी। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हे ने 14 लाख में हेलिकॉप्टर बुक किया और बारात लेकर रवाना हो गये।
हम बात कर रहे हैं बक्सर के ब्रह्मपुर निवासी संजय मेहता के पुत्र अमित की..जिसने शादी को यादगार बनाने के लिए 14 लाख रुपये में हेलिकॉप्टर बारात जाने के लिए मंगवाया। ब्रह्मपुर हाई स्कूल के मैदान में लैंडिंग के लिए हेलीपैड भी बनाया। दूल्हे के लैंड करते ही हेलिकॉप्टर को देखने के लिए सोवा गांव में ग्रामीण जुट गये। इस दौरान दुल्हन के पिता शिवाजी सिंह ने होने वाले दामाद अमित का स्वागत किया।
वही फूल बरसाकर बारातियों का भी स्वागत किया। जिसके बाद दूल्हा लड़की के घर तक रथ से पहुंचा। जहां शादी की रस्में पूरी की गयी। जब तक शादी नहीं हुई तब तक हेलिकॉप्टर गांव में ही करीब 12 घंटे तक खड़ा रहा। उसकी सुरक्षा में कई पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। शादी के बाद उसी हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई हुई। बताया जाता है कि अमित मुंबई में गुगल कंपनी में जॉब करता है। इसके अलावे वो अपना बिजनेस भी संभालता है।
बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना इलाके के सोवा गांव निवासी शिवाजी सिंह की बेटी सोनी कुमारी से अमित की शादी तय हुई थी। जिसके बाद अमित शादी को यादगार बनाने में लग गया। उसने 14 लाख रुपये खर्च करके हेलिकॉप्टर बुक किया। लेकिन इससे पहले उसने जिला प्रशासन से अनुमति ली। जिसके बाद ब्रह्मपुर हाई स्कूल मैदान में हेलीपैड बनाया गया। हालाकि दूल्हे राजा का कहना है कि मेरे भाइयों का भी यह प्लान था।
भाईयों का कहना था कि लग्जरी गाड़ियों और रथ पर तो सभी लोग बारात निकालते हैं, हम हेलिकॉप्टर से बारात निकालेंगे। वही दूल्हे के पिता का कहना है कि बेटे के कहने पर ही उन्होंने हेलिकॉप्टर बुक कराया। आज मेरे बेटे की शादी है हमलोग काफी खुशी हैं। गांव के लोग हेलिकॉप्टर देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इस अनोखे बारात और हेलिकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
पूरे इलाके में हेलिकॉप्टर पर बारात निकाले जाने चर्चा होने लगी। लोग हेलिकॉप्टर के साथ फोटो और सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे। वही ग्रामीणों का कहना था कि पहली बार हमारे गांव में हेलिकॉप्टर से बारात आई है। इस शादी ने गांव के लिए एक नई मिसाल कायम की है।