ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

बिहार में वज्रपात का कहर: बारिश के दौरान 8 की दर्दनाक मौत, एक दर्जन घायल, गांव में पसरा मातम

बिहार के बगहा,बक्सर, कैमूर और बेतिया में ठनका गिरने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद गांवों में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

bihar

16-Jun-2025 04:56 PM

By First Bihar

BAGAHA/BUXAR: बिहार में वज्रपात से 8 लोगों की मौत हो गयी है, वही एक दर्जन लोग बुरी तरह झुलसकर घायल हो गये हैं। ठनका गिरने से मौत की पहली घटना बगहा के रामनगर की है जहां मेघवल मठिया गांव में ठनका की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि तीन लोग घायल हो गये। वही बक्सर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि 5 लोग घायल हो गये हैं। कैमूर और बेतिया में 1-1 महिला की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये हैं। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


सबसे पहले बात बगहा की करते हैं जहां रामनगर के मेघवल मठिया गांव में शहाबुद्दीन अंसारी और अफसर अंसारी के शरीर के ऊपर तेज आंधी बारिश के दौरान ठनका गिर गया। जिससे झुलसने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी। वही तीन लोग शमीम अंसारी, अजीम मियां और धीरज झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घायलों ने बताया कि बारिश से बचने के लिए सभी गांव के बागीचे में छिपे हुए थे कि तभी अचानक ठनका गिरने से दो की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन लोग बुरी तरह झुलस गये। 


वज्रपात से मौत की दूसरी घटना बिहार के बक्सर जिले की है जहां अलग-अलग क्षेत्रो में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि पांच लोग इसके चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये है, अचानक हुई इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा उनका इलाज चल रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा में गंगा नदी के तट पर लगभग आधे दर्जन लोग बैठे हुए थे। तभी तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में एक मवेशी समेत कुल 6 लोग आ गए जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में मिथलेश राम 22 वर्ष ,पिता बलिराम राम, श्रीभगवान उर्फ झोला सिंह 60 वर्ष नरबतपुर, वीरेंद्र गोंड 45 वर्ष ,पिता सुरज गोंड़ चौसा की मौत हो गई है. जबकि घायलों में नीरज कुमार 16  पिता अमर नाथ भारती ,अमित चौधरी 30 वर्ष पिता उपेंद्र चौधरी और सोनू कुमार 18 वर्ष है।


वही इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने से राजपुर थाना क्षेत्र में भी एक ग्यारह बर्षीय बालक की मौत हो गई है। जबकि एक कि स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक का नाम अंकुश कुमार पिता प्रेम जीवन राम, गांव देवढीया है। जबकि घायल का नाम अनन्त राम है। जिसका इलाज चल रहा है। जिसकी पुष्टि राजपुर थाने की पुलिस ने की है। मुफस्सिल थाना प्रभारी शम्भू भगत ने बताया कि मेरे थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत हुई है जबकि तीन घायल है, सभी घायलों का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि चंद मिनट के अंदर इस प्राकृतिक आपदा से चार की हुई मौत के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  


वही कैमूर जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत देवकली गांव से जहां एक महिला की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान देवकली गांव निवासी राजकुमार राम की 36 वर्षीय पत्नी इंदु देवी के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि आज दोपहर 1:30 बजे के आसपास बारिश हो रही थी उसी क्रम में इंदु देवी घर के बाहर रखें उपले(गोइठा) को तिरपाल से ढकने के लिए गई तभी आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को परिजनों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ले जाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर विंध्याचल सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इस घटना के संबंध में मोहनिया थाने को सूचित किया जहां सूचना पाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची मोहनिया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।


खबर बेतिया के लौरिया से हैं जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई हैं। साथ ही बिजली की चपेट में आने से पांच व्यक्ति जख्मी हो गए हैं। सभी व्यक्ति एक खेत में से धान की रोपनी कर वापस घर लौट रहे थे। आसपास के खेतों में रोपनी कर रहे मजदूरों ने जब देखा कि अचानक कुछ लोग खेत के बांध पर गिर गए हैं तो उन्हें समझते देर नहीं लगा कि यह घटना आकाशीय बिजली के गिरने से  घटित हुई है। वहीं जानकारी के अनुसार लौरिया थाना क्षेत्र के दनियाल परसौना पंचायत के सुघरछाप गांव के विजयकांत पाण्डेय के वृति सरेह के खेत में गांव के ही मजदूर धान की रोपनी पूरा कर वापस घर लौट रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली एक महिला के शरीर पर गिर गया और कुछ इसके कण अन्य मजदूरों पर गिर गया। मृत महिला की पहचान सुघरछाप के ही राजू पासवान की पत्नी सविता देवी (35) के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान रामाज्ञा पासवान की पत्नी मुस्मात तारा देवी,बहादुर राउत की पत्नी सोना कुंअर, नथु राम के पुत्र मनोज राम,बसंत पासवान की पत्नी बबीता देवी और प्रमोद राम की पत्नी वियफि देवी के रूप में हुई है। इन पांचों का इलाज गांव के ग्रामीण चिकित्सक द्वारा किया गया और वे अब ठीक हैं। मृतक को 4 पुत्री और एक पुत्र है, जहां पहली बेटी की शादी पिछले माह हुई है। वहीं चारों बच्चे नाबालिग है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिया जाएगा। वहीं थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेजा जा रहा है।