Bihar Election 2025: ‘पहले वाले ने कोई काम नहीं किया, उसे वोट मत दीजिएगा’, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मतदाताओं से अपील तेजस्वी यादव की अरवल में हुंकार: हर घर को मिलेगी नौकरी, बनेगी पढ़ाई-दवाई और कार्रवाई वाली सरकार Bihar Election 2025 : विधानसभा चुनाव में 10 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब,पटना एसएसपी ने वेतन रोकने का आदेश दिया Bihar Election 2025: वजीरगंज में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का तीखा प्रहार, एनडीए और महागठबंधन पर साधा निशाना Bihar Election 2025: वजीरगंज में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का तीखा प्रहार, एनडीए और महागठबंधन पर साधा निशाना Bihar Election 2025 : पवन सिंह की रैली में उमड़ी भीड़, पंडाल गिरा; टली बड़ी दुर्घटना Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा India Post Payment Bank : रातोंरात करोड़पति बना मैट्रिक का छात्र, किसान के बेटे के खाते में आए 21 करोड़ रुपये; जानिए क्या है पूरा मामला Bihar Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रशासन अलर्ट, इन विधानसभा क्षेत्रों में सशस्त्र घुड़सवार दस्ते से होगी निगरानी
09-Nov-2025 12:53 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां तातारपुर चौक के पास एक भयावह हादसे में दो छात्राएं और एक महिला होमगार्ड गंभीर रूप से झुलस गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब एक टोटो खौलते तेल की कड़ाही से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों की हालत फिलहाल स्थिर है, हालांकि दो युवतियां 50 प्रतिशत से अधिक जल चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार, घायल 25 वर्षीय कोमल कुमारी कहलगांव थाना क्षेत्र के एकचारी गांव की रहने वाली हैं और फिलहाल होमगार्ड में तैनात हैं। वे किसी काम से टोटो से भागलपुर पुलिस लाइन के पास स्थित कंबाइंड बिल्डिंग जा रही थीं। दूसरी ओर, गोराडीह डंडागांव की रहने वाली 20 वर्षीय रतनमाला टीएनबी कॉलेज में पीजी की छात्रा हैं, जबकि बावनबीघा गांव की रहने वाली 20 वर्षीय प्रिया कुमारी टीएनबी कॉलेज में बीए की छात्रा हैं। तीनों एक ही टोटो पर सवार थीं और कॉलेज से स्टेशन चौक की ओर जा रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तातारपुर चौक से पहले पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया। टोटो चालक ने उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी को तेज मोड़ दिया, जिससे टोटो पास की एक दुकान में जा घुसा। दुकान में उस समय तेल की बड़ी कड़ाही खौल रही थी, और टोटो के टकराने से तीनों महिलाएं कड़ाही में गिर पड़ीं। मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
घायल छात्रा प्रिया ने बताया कि हादसे के दौरान वह दर्द से कराह रही थी, तभी मौके का फायदा उठाकर किसी ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। उसने आसपास मौजूद लोगों को इस बारे में बताया, लेकिन मोबाइल नहीं मिला। इस घटना ने इलाके में लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि घायलों की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, “दो पीड़िताओं के शरीर का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं। बेहतर इलाज के लिए तीनों को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है।”
तातारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने टोटो को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि टोटो चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। पुलिस ने कहा है कि पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।