ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

BIHAR CRIME : भाड़े पर बुक करवाया स्कॉर्पियो फिर ड्राइवर से मारपीट कर सड़क गाड़ी लेकर हो गए फरार, बिहार पुलिस के जवान से जुड़ा है मामला

बिहार के बेगुसराय में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है, खबर यह है कि अपराधियों ने पहले भाड़े पर वाहन बुकिंग करवाई और फिर उसी वाहन को लूट लिया। वहीं,अब पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है।

BIHAR CRIME

02-Jan-2025 11:01 AM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की घटना को अंजाम नहीं दिया जाता हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगुसराय से निकल कर सामने आया है। जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने स्कॉर्पियो ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। 


जानकारी के मुताबिक, बेगुसराय में हथियार के बल पर बदमाशों ने स्कॉर्पियो ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं बदमाशों ने ड्राइवर को पीट -पीटकर अधमरा उतार दिया है। इसके बाद सड़क किनारे फेंक कर स्कॉर्पियो लूटकर फरार हो गए। इसके बाद इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई। इसके बाद जीपीएस के आधार पर फुलवरिया थाने की पुलिस ने बरौनी स्टेशन स्थित रेलवे गुमटी के पास से स्कॉर्पियो बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी की बुकिंग  भागलपुर के सबौर से बेगूसराय आने के लिए किया गया था। अब पुलिस ने इस मामले में गिरफ़्तारी भी की है। इस बात की जानकारी घायल परिजनों के तरफ से दी गई है। 


परिजनो ने कहा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। लुटेरा बेगूसराय के वीरपुर के रहने वाला है। इसका नाम बादल कुमार बताया जा रहा है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस लूटकांड को अंजाम देने में एक महिला का नाम भी सामने आ रहा है।जबकि घायल ड्राइवर की पहचान भागलपुर जिला अंतर्गत कहलगांव गांव के रहने वाले मनोज मंडल के पुत्र राजकमल कुमार के रूप में हुई है।


वहीं, इस मामले में घायल राजकमल ने बताया कि भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर के बाबूपुर वार्ड -1 में अपने मामा सुशील के यहां रहता है और भाड़े की गाड़ी चलता है। ऐसे में आसपास के रहने वाले एक छात्र बेगूसराय आने के लिए गाड़ी बुकिंग किया था। जब बेगूसराय के जीरो माइल क्रॉस करने के बाद स्कॉर्पियो पर सवार महिला सहित चार लोग हथियार के बट से ड्राइवर के साथ मारपीट कर  स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। 


इसके बाद घायल अवस्था में ड्राइवर ने तकरीबन सुबह 4:00 बजे गाड़ी मालिक को सूचना दी। वाहन मालिक बिहार पुलिस में हैं और भागलपुर में पोस्टेड है।   जिस गांव का घायल ड्राइवर है उसी गांव का रहने वाला सिपाही है। सूचना के आधार पर गाड़ी मालिक ने फुलवारिया थाने की पुलिस की सहयोग से जीपीएस के आधार पर स्कॉर्पियो को रेलवे गुमटी के पास से बरामद किया है। इस संबंध में फुलवरिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक स्कॉर्पियो के रेलवे गुमटी के पास से बरामद किया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है।


इधर, घटना के संबंध में डीएसपी- 2 भास्कर रंजन ने बताया कि स्कॉर्पियो को भागलपुर से बुकिंग किया गया था। बेगूसराय के लाखों के समीप मारपीट कर ड्राइवर को फेंक दिया था। एक देशी पिस्तौल के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में की जा रही है।