ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: तरनजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए DM, अमृषा बैंस को अरवल की जिम्मेदारी मुज़फ्फरपुर: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से 44 बच्चे बीमार, जांच के बाद सभी को भेजा गया घर साले की शादी में फौजी जीजा ने बीवी के साथ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज किया केस जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप

BIHAR CRIME : बिहार में बेख़ौफ़ हुए बदमाश ! बदमाशों ने कंपट्टी में पिस्टल सटाकर मारी गोली; युवक की मौके पर हुई मौत

BIHAR CRIME : बिहार के अररिया जिले से भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी थाना क्षेत्र के हाजीटोला इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हुई। आरएस थाना अंतर्गत केडियापट्टी वार्ड संख्या चार निवासी

bihar crime

28-Sep-2025 11:40 AM

By First Bihar

BIHAR CRIME : बिहार के अररिया जिले से भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी थाना क्षेत्र के हाजीटोला इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हुई। आरएस थाना अंतर्गत केडियापट्टी वार्ड संख्या चार निवासी नीरज गुप्ता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने पिस्टल सटाकर नीरज के सिर में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


मृतक के भाई ईश्वर गुप्ता ने पुलिस को दिए बयान में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीरज की हत्या उसके ही दोस्त अनमोल सिंह ने की है। अनमोल मूल रूप से आरा का रहने वाला है और वर्तमान में जोगबनी में एक कैंटीन चलाता है। नीरज शनिवार शाम को कोल्ड ड्रिंक्स सप्लाई का काम निपटाकर जोगबनी बाजार शॉपिंग करने गया था और वहीं दोस्त के कैंटीन पर रुकने का प्लान था। रात करीब दो बजे अनमोल ने ही नीरज को गोली मारी। परिवार ने लेन-देन और पुराने विवाद को हत्या की वजह बताया है।


स्थानीय पार्षद उपमुख्य गौतम साह ने बताया कि नीरज उनके छोटे भतीजे जैसा था। उन्होंने कहा कि वह व्यवसाय के सिलसिले में अक्सर जोगबनी आता-जाता था। हालांकि, किसी ने सोचा भी नहीं था कि दोस्तों के बीच का छोटा-मोटा विवाद इस कदर जानलेवा साबित होगा। घटना के बाद नीरज की पत्नी और दो छोटे बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए अररिया पुलिस ने विशेष जांच टीम गठित की है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि आरोपी आरा भागने की फिराक में है, लेकिन नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र को सील कर अलर्ट जारी कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से गोली का खोखा, खून के धब्बे और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं।


इस हत्या से स्थानीय व्यापारियों और आमजन में गुस्सा है। मृतक के भाई ने कहा कि दोस्त होते हुए भी अनमोल ने विश्वासघात किया। वहीं लोग सीमा क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।