ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा जमीन के विवाद का मामला, सासाराम में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने की घटना, समस्तीपुर में 2 की मौत बाढ़ में 20 छात्र घायल Bihar Crime News: रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने घरों पर की पत्थरबाजी, दहशत में इलाके के लोग Bihar Crime News: रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने घरों पर की पत्थरबाजी, दहशत में इलाके के लोग बिहार के बड़े उद्योगपति अजय कुमार सिंह पर जानलेवा हमला, 50 से अधिक लोगों ने की गाड़ी में तोड़फोड़ बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, दो आरोपी पटना से गिरफ्तार बिहार की राजनीति के औरंगजेब हैं तेजस्वी यादव, RJD के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले युवा चेतना के सुप्रीमो, कहा..अपने पिता को ही साईड कर दिया राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी ने किया ट्वीट, कहा..अब सत्य की विजय का दौर शुरू होगा Bihar School News: बिहार के एक लाख स्कूलों को करना होगा यह बड़ा काम, लास्ट डेट नजदीक; शिक्षा विभाग ने सभी DEO को जारी किया निर्देश Bihar School News: बिहार के एक लाख स्कूलों को करना होगा यह बड़ा काम, लास्ट डेट नजदीक; शिक्षा विभाग ने सभी DEO को जारी किया निर्देश

Bihar New Fourlane: बिहार के इस जिले में बनेगी एक और नई फोरलेन सड़क, 58 KM होगी लंबाई..जमीन हो जाएगी बेशकीमती

Bihar New Fourlane: बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. अररिया जिले को एक और नई फोर लेन सड़क मिलने जा रही है. केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Bihar New Fourlane,बिहार एक्सप्रेस वे, सड़क, फोरलेन, बिहार समाचार, अररिया, araria-general, Zeromile four lane road, Araria, Bihar, National Highway 327 E, infrastructure development, road construction

06-Mar-2025 09:13 PM

By First Bihar

Bihar New Fourlane: बिहार में सड़कों और हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है. सिर्फ सड़क ही नहीं बल्कि नये बाइपास का भी निर्माण कराया जा रहा है. कई ऐसे जिले हैं जहां से एक्सप्रेसवे गुजरने वाली है. राजधानी पटना में भी कई सड़कों का विस्तार कर फोर लेने बनाने की स्वीकृति मिली है. सड़कों के जाल बिछाये जाने से शहरों का विकास होगा. जमीन और कीमती होंगी.

अररिया जिले में भी हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है. आने वाले समय में जिले में एक और फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। जिसको लेकर कवायद चल रही है।यह फोरलेन सड़क परसरमा-जीरोमाइल होगी। यह सुपौल जिले के परसरमा से निकलकर किशनपुर, पिपरा, त्रिवेणीगंज होते हुए अररिया के भरगामा, रानीगंज होते हुए अररिया जीरोमाइल में एनएच 327 ई से मिलेगी। इस फोर लेन के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है.जल्द ही इसके लिए जमीन अधिग्रहण से पूर्व की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. 

बता दें, परसरमा-जीरोमाइल फोरलेन के लिए तीन प्रखंड के 35 मौजा में जमीन का अधिग्रहण होगा। सुपौल जिले के परसरमा से निकलकर अररिया के जीरोमाइल तक बनने वाली फोरलेन सड़क को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। यह सड़क अररिया में 58 किलोमीटर लंबी होगी, जो जिले के भरगामा, रानीगंज और अररिया प्रखंड होकर गुजरेगी। इसके बन जाने से सुपौल और अररिया के बीच दूरी की बचत के साथ ही समय की भी बचत होगी। इसके बन जाने से यात्रा भी सुगम होगा .

बता दें,वर्तमान में अररिया जिले से होकर दो एनएच गुजरते हैं। जिसमें एनएच 27 पूर्णिया जिले के जीरोमाइल से निकलकर अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज, प्रतापगंज, सिमराही, सरायगढ़, निर्मली होते हुए दरभंगा, मुजफ्फरपुर निकल जाता है।वहीं, एनएच 327 ई सुपौल से निकलकर पिपरा, त्रिवेणीगंज, जदिया, भरगामा, रानीगंज, अररिया, जोकीहाट, ठाकुरगंज हाेते हुए सिल्लीगुड़ी निकल जाता है।



Bihar New Fourlane: बिहार में सड़कों और हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है. सिर्फ सड़क ही नहीं बल्कि नये बाइपास का भी निर्माण कराया जा रहा है. कई ऐसे जिले हैं जहां से एक्सप्रेसवे गुजरने वाली है. राजधानी पटना में भी कई सड़कों का विस्तार कर फोर लेने बनाने की स्वीकृति मिली है. सड़कों के जाल बिछाये जाने से शहरों का विकास होगा. जमीन और कीमती होंगी.

अररिया जिले में भी हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है. आने वाले समय में जिले में एक और फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। जिसको लेकर कवायद चल रही है।यह फोरलेन सड़क परसरमा-जीरोमाइल होगी। यह सुपौल जिले के परसरमा से निकलकर किशनपुर, पिपरा, त्रिवेणीगंज होते हुए अररिया के भरगामा, रानीगंज होते हुए अररिया जीरोमाइल में एनएच 327 ई से मिलेगी। इस फोर लेन के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है.जल्द ही इसके लिए जमीन अधिग्रहण से पूर्व की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. 

बता दें, परसरमा-जीरोमाइल फोरलेन के लिए तीन प्रखंड के 35 मौजा में जमीन का अधिग्रहण होगा। सुपौल जिले के परसरमा से निकलकर अररिया के जीरोमाइल तक बनने वाली फोरलेन सड़क को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। यह सड़क अररिया में 58 किलोमीटर लंबी होगी, जो जिले के भरगामा, रानीगंज और अररिया प्रखंड होकर गुजरेगी। इसके बन जाने से सुपौल और अररिया के बीच दूरी की बचत के साथ ही समय की भी बचत होगी। इसके बन जाने से यात्रा भी सुगम होगा .

बता दें,वर्तमान में अररिया जिले से होकर दो एनएच गुजरते हैं। जिसमें एनएच 27 पूर्णिया जिले के जीरोमाइल से निकलकर अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज, प्रतापगंज, सिमराही, सरायगढ़, निर्मली होते हुए दरभंगा, मुजफ्फरपुर निकल जाता है।वहीं, एनएच 327 ई सुपौल से निकलकर पिपरा, त्रिवेणीगंज, जदिया, भरगामा, रानीगंज, अररिया, जोकीहाट, ठाकुरगंज हाेते हुए सिल्लीगुड़ी निकल जाता है।