मधुबनी में 8 घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेतिया में जमीन की नापी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, बुजुर्ग महिला के पैर में लगी गोली MUNGER: पुलिस पर हमला करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, 50 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज मैट्रिक रिजल्ट के बाद बेतिया में दुखद घटना, फेल होने के बाद छात्रा ने उठा लिया बड़ा कदम सरकारी शिक्षक की हत्या का सहरसा पुलिस ने खुलासा, दो शूटर गिरफ्तार 50 साल की महिला ने ईद से पहले 14वें बच्चे को दिया जन्म, सबसे बड़ा बेटा 22 साल का Dream 11 CEO करोड़ों जितने वाले को मंच देने वाले हर्ष जैन की डिग्रियां और सफलता की कहानी ! आकाश इंस्टीट्यूट पटना में अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम, छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम Airtel Network : समुद्र के नीचे बिछाई 2Africa Pearls केबल, भारत की कनेक्टिविटी होगी और मजबूत किराये पर मकान देने वालों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से नए नियम लागू करेगी मोदी सरकार
25-Mar-2025 12:19 PM
Bihar News : बिहार के अररिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहाँ 2 स्कोर्पियो पर सवार होकर आए 8 अपराधियों ने एक धान से लदा हुआ ट्रैक्टर लूट लिया है. केवल इतना ही नहीं उन्होंने इससे पहले ट्रैकटर के मालिक और ड्राइवर को पहले अगवा किया और फिर शहर में घुमाया. जिस तरह फ़िल्मी अंदाज में इस घटना को अंजाम दिया गया है वह हैरानी भरा है.
फसल बेचने जा रहे थे दोनों
यह घटना नगर थाना क्षेत्र के अररिया-पूर्णिया मुख्य मार्ग स्थित रामपुर मुसहरी टोला चौक के समीप की है. ट्रैक्टर मालिक रामानंद यादव बरदहा थाना क्षेत्र के डेरहुआ गांव के निवासी हैं. उनके द्वारा दिए गए आवेदन में यह बताया गया है कि वे और उनका ड्राइवर कांग्रेस कुमार शर्मा शान लोड कर गुलाबबाग मंदी में इसे बेचने जा रहे थे. उसी दौरान 2 स्कोर्पियो में सवार 8 बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया और ट्रैक्टर को रोककर दोनों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.
3 घंटे कराया शहर भ्रमण
फिर उन्होंने दोनों की आँखों पर पट्टी बांधी और उन्हें अपनी गाडी में बिठा लिया. उधर ट्रैक्टर पर इन्होने अपना आदमी लगा दिया. जो उसे लेकर फरार हो गया. जिसके बाद मालिक और ड्राइवर को दोनों बदमाशों ने करीब 3 घंटे तक शहर भर का चक्कर लगवाया. इन लोगों ने मालिक को यह आश्वासन दिया कि आपके ट्रैक्टर को अनलोड करके गोढ़ी चौक के समीप नहर के पास छोड़ दिया जाएगा.
जुबान के पक्के नहीं निकले अपराधी
जिसके बाद इन दोनों को को गाड़ी से उतार दिया गया. जब इन्होने अपनी पट्टी हटाई तो खुद को जीरोमाइल के समीप पाया. बाद में जब नाहर के पास ये लोग पहुंचे तो वहां ट्रैक्टर भी नहीं था. पीड़ित मालिक ने जानकारी दी है कि उनके ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38 जीए 6039 है. जो कि उनकी पत्नी ललिता देवी के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस घटना के बारे में बात करते हुए नगर के थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया है कि पीड़ित के आवेदन पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है, और जल्द से जल्द अपाधियों को जेल के सलाखों के पीछे पहुँचाया जाएगा.