बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: तरनजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए DM, अमृषा बैंस को अरवल की जिम्मेदारी मुज़फ्फरपुर: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से 44 बच्चे बीमार, जांच के बाद सभी को भेजा गया घर साले की शादी में फौजी जीजा ने बीवी के साथ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज किया केस जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप
15-Jun-2025 10:16 AM
By First Bihar
Road Accident: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज-अररिया फोरलेन मार्ग पर पोठिया ओवर ब्रिज के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, यह घटना शनिवार की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब तीनों युवक एक साथ बाइक पर सवार होकर फारबिसगंज की ओर जा रहे थे। सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया ओवरब्रिज के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। तीनों युवक बिरयानी बनाने के कारीगर थे और फारबिसगंज में किसी कार्य से जा रहे थे। मृतकों में दो युवक पूर्णिया जिले के बौसी थाना क्षेत्र के निवासी थे। वहीं, एक युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। अभी मृतकों के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार वे रोज़गार के सिलसिले में इस क्षेत्र में कार्यरत थे।
हादसे की सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस टीम के साथ शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, अररिया भेजा गया। वहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया है, और चालक की तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच के अनुसार, तेज़ रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि फोरलेन बनने के बाद से इस क्षेत्र में हादसों की संख्या बढ़ी है, लेकिन स्पीड नियंत्रण और पुलिस गश्ती की व्यवस्था बेहद कमजोर है। स्थानीय निवासी दिलीप पटेल ने बताया कि यह सड़क बहुत व्यस्त रहती है। कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है। रोज़ कोई न कोई हादसा होता है। प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
इस दर्दनाक हादसे ने तीन परिवारों को उजाड़ दिया है। यह घटना सिर्फ एक ट्रैफिक दुर्घटना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा की व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। प्रशासन को चाहिए कि फोरलेन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करे ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।