ब्रेकिंग न्यूज़

Chhath Puja 2025: छठ पूजा के दौरान बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद; गाइडलाइंस जारी Chhath Puja 2025: छठ पूजा के दौरान बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद; गाइडलाइंस जारी महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम, गिरिडीह में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी गई मशीनें Chhath Puja 2025: पटना में इन जगहों पर छठ पूजा करने पर रहेगी रोक, जिला प्रशासन ने जारी की खतरनाक गंगा घाटों की सूची Chhath Puja 2025: पटना में इन जगहों पर छठ पूजा करने पर रहेगी रोक, जिला प्रशासन ने जारी की खतरनाक गंगा घाटों की सूची Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट पर NCP और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के बीच विवाद बढ़ा, थाने पहुंचा मामला Bihar Election 2025: नबीनगर से JDU प्रत्याशी चेतन आनंद ने की चुनाव प्रचार की शुरुआत, स्थानीय मुद्दों के समाधान का दिया भरोसा Bihar Election 2025: नबीनगर से JDU प्रत्याशी चेतन आनंद ने की चुनाव प्रचार की शुरुआत, स्थानीय मुद्दों के समाधान का दिया भरोसा Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी उम्मीदवार लल्लू मुखिया पर पथराव, स्थानीय युवकों ने खदेड़ा Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी उम्मीदवार लल्लू मुखिया पर पथराव, स्थानीय युवकों ने खदेड़ा

अररिया: दो साइबर ठग गिरफ्तार, सीएसपी खातों के जरिए ठगी का खुलासा

अररिया साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर दो साइबर ठगों को पकड़ा। आरोपी सीएसपी खातों में ठगी की रकम मंगवाकर नकद निकासी करते थे। मास्टरमाइंड शौकत अली भी गिरफ्तार।

बिहार

01-Sep-2025 10:14 PM

By First Bihar

ARARIA: अररिया साइबर थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर ठग ठगी कर शिकार लोगों से पहले सीएसपी सेंटर में पैसा मंगवाता था और फिर सीएसपी सेंटर से नगद राशि की निकासी कर लेता था।पूर्व में गिरफ्तार ठगों द्वारा इस तरह के करतूत को अंजाम दे चुका था। जिस कारण से सीएसपी संचालक का खाता फ्रिज हो चुका था।


खाता फ्रिज होने के बाद से ही सीएसपी संचालक ठगी करने वाले के तलाश में था और इसी क्रम में वह फिर सीएसपी के खाते में पैसे मंगवाकर निकासी करने के फिराक में था कि सीएसपी संचालक ने साइबर थाना पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर पहुंचकर साइबर थाना पुलिस ने कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के शंकरपुर सिझुआ के रहने वाले 30 वर्षीय प्रशांत कुमार मल्लिक पिता कुंदन कुमार मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी साइबर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने सोमवार को दी।


साइबर डीएसपी ने बताया कि साइबर  थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति, प्रशांत कुमार मल्लिक, अररिया ओवरब्रिज के नजदीक रितिक कुमार के ब्रो फ्रोन्स एंड सीएसपी सेंटर पर संदिग्ध लेनदेन के तहत कुछ राशि निकालने आया है।सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में तत्काल एक छापामारी टीम गठित की गई। सत्यापन हेतु जब टीम रितिक कुमार के ब्रो फ़ोन्स एंड सीएसपी सेंटर के दुकान पर पहुंची, तो दुकानदार रितिक कुमार ने बताया कि पूर्व में भी प्रशांत कुमार मल्लिक उनके सीएसपी सेंटर में संदिग्ध राशि मंगाकर निकासी कर चुका है, जिसके कारण उनका खाता फ्रिज हो गया था। 


तब से वे प्रशांत कुमार की खोजबीन कर रहे थे। आज जब प्रशांत कुमार उनके दुकान पर फिर से आया, तो उसे पहचान कर साइबर थाना को सूचना दी। पुलिस ने प्रशांत कुमार मल्लिक को हिरासत में लिया।पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि वे साइबर फ्रॉड की रकम को सीएसपी सेंटर के खाते में जमा करवाकर नगद निकासी करते हैं। साइबर फ्रॉड करने वाले अन्य व्यक्ति उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए खातों में रकम जमा करते हैं। इसके एवज में उन्हें दस प्रतिशत कमीशन मिलता है। धंधे में प्रशांत कुमार ने साथ के तीन अन्य सहयोगी के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी।


जिसमें कुर्साकांटा कमलदाहा वार्ड संख्या तीन के शौकत अली पिता अब्दुल कयूम,तमजीद आलम पिता नामालूम और माजिद शाह पिता जाहिर शाह के बारे में जानकारी दी और ये सभी मिलकर पैसे की लेनदेन करते हैं और इसकी बातचीत व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से करते हैं। ये चारों अपने परिजनों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर फ्रॉड की राशि उसमें मंगवाते हैं। यह कार्य वे लगभग एक वर्ष से कर रहे हैं। इस फ्रॉड का मास्टरमाइंड शौकत अली है, जो तीनों से फ्रॉड की राशि की निकासी कराकर अपने किसी अन्य खाते में जमा करवाता है। 


प्रशांत कुमार मल्लिक के निशानदेही पर शौकत अली को भी गिरफ्तार किया गया है और उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी जारी है और जल्द ही गिरफ्तार कर लेने की बात कही। पुलिस ने गिरफ्तार ठगों के पास से 20 हजार नगद,दो मोबाइल,छह सीम कार्ड,एक वोटर कार्ड,दो आधार कार्ड और पैन कार्ड,पांच डेबिट कार्ड,दो पासबुक,एक स्कैनर बरामद किया है। छापेमारी दल में साइबर डीएसपी के अलावा साइबर थाना इंस्पेक्टर राजीव रंजन,एसआई कुंदन कुमार,सरोज कुमार,मनीषा कुमारी,सिपाही अमरजीत पासवान,होमगार्ड जवान अनमोल शामिल थे।