ब्रेकिंग न्यूज़

Chhath Puja 2025: छठ पूजा के दौरान बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद; गाइडलाइंस जारी Chhath Puja 2025: छठ पूजा के दौरान बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद; गाइडलाइंस जारी महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम, गिरिडीह में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी गई मशीनें Chhath Puja 2025: पटना में इन जगहों पर छठ पूजा करने पर रहेगी रोक, जिला प्रशासन ने जारी की खतरनाक गंगा घाटों की सूची Chhath Puja 2025: पटना में इन जगहों पर छठ पूजा करने पर रहेगी रोक, जिला प्रशासन ने जारी की खतरनाक गंगा घाटों की सूची Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट पर NCP और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के बीच विवाद बढ़ा, थाने पहुंचा मामला Bihar Election 2025: नबीनगर से JDU प्रत्याशी चेतन आनंद ने की चुनाव प्रचार की शुरुआत, स्थानीय मुद्दों के समाधान का दिया भरोसा Bihar Election 2025: नबीनगर से JDU प्रत्याशी चेतन आनंद ने की चुनाव प्रचार की शुरुआत, स्थानीय मुद्दों के समाधान का दिया भरोसा Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी उम्मीदवार लल्लू मुखिया पर पथराव, स्थानीय युवकों ने खदेड़ा Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी उम्मीदवार लल्लू मुखिया पर पथराव, स्थानीय युवकों ने खदेड़ा

बिहार विधानसभा चुनाव पर बोले अमित शाह, घुसपैठियों को खदेड़ने और कोशी को बाढ़ से मुक्ति दिलाने का है यह इलेक्शन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अररिया में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने बिहार चुनाव को घुसपैठियों को खदेड़ने और कोशी क्षेत्र को बाढ़ से मुक्ति दिलाने वाला चुनाव बताया और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

बिहार

27-Sep-2025 05:55 PM

By First Bihar

ARARIA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर अररिया पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। बिहार विधानसभा चुनाव को बिहार से घुसपैठियों को खदेड़ने वाला और कोशी क्षेत्र को बाढ़ से मुक्ति दिलाने वाला चुनाव करार दिया। शनिवार को फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में पूर्णिया, कोशी और भागलपुर प्रमंडल के दस संगठनात्मक जिलों के क्षेत्रीय बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया।


 उन्होंने कार्यकर्ताओं को सैनिक कार्यकर्ता के रूप में संबोधित किया और कहा कि सभी दल नेताओं के आधार पर चुनाव जीतते हैं और भाजपा में चुनाव जीताने का कार्य कार्यकर्ताओं में होता है। बाबा सुन्दरनाथ,मां पूरण देवी,कर्पूरी ठाकुर,जगजीवन राम,जयप्रकाश नारायण,फणीश्वरनाथ रेणु,सतीनाथ भादुड़ी,विनोबा भावे को स्मरण कर नमन करते हुए कहा कि 2020 में किशनगंज को छोड़कर कोशी,पूर्णिया और भागलपुर प्रमंडल में गठबंधन एकं नंबर पर रहा और इस बार किशनगंज को भी एक नंबर पर रखना है।


अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद के लिए यह चुनाव बेटे को जिताने का चुनाव है।लेकिन जा चुनाव बिहार से घुसपैठिये को खदेड़ने का चुनाव है।उन्होंने कहा कि यदि दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनती है तो घुसपैठिए को चुन चुनकर बाहर निकालने का काम किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कोशी को बाढ़ मुक्त बनाने का चुनाव है। उन्होंने राहुल गांधी के द्वारा बिहार में निकाले गए यात्रा पर कहा कि राहुल बाबा चाहते हैं कि चुनाव आयोग जो फर्जी मतदाताओं को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं,वह न करे और उन्हें मताधिकार का उपयोग करने की सहूलियत मिले।गृह मंत्री ने कहा कि राहुल बाबा देश में कहीं भी यात्रा निकाल ले,भाजपा का संकल्प है कि एक-एक करके घुसपैठ को बाहर निकाला जाएगा।


गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नेपाल की नदियां बिहार में बाढ़ लाती है,लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोशी मेंची लिंक परियोजना के लिए पैसे जारी कर दिए हैं।अब नेपाल से निकलने वाली नदियां बाढ़ नहीं,बल्कि खेतों में पानी पहुंचाने और सिंचाई करने का काम करेगी। अमित शाह ने कहा कि इस बार चार दीपावली मनेगी।पहली दीपावली प्रभु श्री राम के वनवास से घर लौटने पर,दूसरी दीपावली जीविका दीदियों को मोदीजी के द्वारा दिए गए दस-दस हजार रूपये को लेकर,तीसरी दीपावली जीएसटी 395 से ज्यादा चीजों में कम करने को लेकर और चौथी दीपावली 160 से ज्यादा एनडीए के सीटों को जीताकर दीपावली को मन से मनाना है।उन्होंने दीपावली में खरीदी स्वदेशी चीजों के उत्पाद को खरीदकर करने का आह्वान किया और स्वदेशी चीजों को अपनाने की संकल्प लेने की बात कही।


गृह मंत्री के निशाने पर लालू प्रसाद और राहुल गांधी रहे।उन्होंने पारदर्शिता के साथ केंद्र सरकार के चलने की बात करते हुए कहा कि आज विपक्षी चार आने का घोटाला साबित नहीं कर पाए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किये गए विकास के कार्यों को गिनाया। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पूर्णिया में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना,भागलपुर में 2400 मेगावाट क्षमता वाले कोयला विद्युत संयंत्र की स्थापना के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट के चालू होने की बात करते हुए बिहटा में जल्द ही नए एयरपोर्ट के चालू होने के साथ बिहार में उड़ान योजना के तहत छह एयरपोर्ट निर्माण की बात कही।


बिहार में करोड़ों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना,डेढ़ करोड़ परिवार को शौचालय,40 लाख को मातृ वंदना योजना का लाभ देने,75 लाख जीविका दीदियों को डीबीटी के माध्यम से दस दस हजार रूपये दिए जाने,एनडीए सरकार के द्वारा बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 400 से बढ़ाकर 1100 रूपये देने,सीतामढ़ी पुनौराधाम में 900 करोड़ रूपये के खर्च से सीता माता की भव्य मंदिर के निर्माण करने जैसे कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि साढ़े सात सौ साल से अयोध्या में रामलला टेंट में थे।लेकिन मोदीजी ने अयोध्या में प्रभु श्री राम का ताला खुलवाया मंदिर के लिए भूमि पूजन के साथ ही भव्य मंदिर का निर्माण कराया। गृह मंत्री अमित शाह कार्यकर्ताओं की खुली सभा के बाद बगल में ही दस संगठनात्मक जिलों से आए चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ भी एक मीटिंग की।अमित शाह के कार्यक्रम से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे।