1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 07 Dec 2025 02:21:07 PM IST
- फ़ोटो social media
Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी अब टूट चुकी है। लंबे समय से शादी को लेकर चर्चाओं में रहे दोनों ने आखिरकार इसे खुद कंफर्म कर दिया।
स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पिछले कुछ हफ़्तों में उनकी जिंदगी को लेकर कई अंदाजे लगाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि वह एक प्राइवेट इंसान हैं और अपनी जिंदगी को ऐसे ही रखना चाहती हैं। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी शादी कैंसिल हो गई है।
स्मृति ने आगे लिखा, "मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा करने की रिक्वेस्ट करती हूं। इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने का मौका दें। मेरा मानना है कि हम सभी के पास एक बड़ा मकसद होता है और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश को सबसे ऊंचे स्तर पर रिप्रेजेंट करना रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं जब तक हो सके भारत के लिए खेलती रहूं और ट्रॉफी जीतती रहूं। मेरा फोकस हमेशा वहीं रहेगा।"
वहीं पलाश मुच्छल ने लिखा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और पर्सनल रिलेशनशिप से पीछे हटने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, "लोग बेसलेस अफवाहों पर जिस तरह प्रतिक्रिया करते हैं, वह देखकर मुझे बहुत तकलीफ होती है। यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल फेज था। मैं इसे ग्रेसफुली डील करूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि समाज के तौर पर हम किसी को बिना सोर्स के फैलाए गए गॉसिप के आधार पर जज करने से पहले रुकना सीखेंगे। हमारे शब्द लोगों को घाव दे सकते हैं। जो भी गलत न्यूज या मानहानि कंटेंट फैलाएगा, उसके खिलाफ मेरी टीम कड़ा एक्शन लेगी। इस मुश्किल दौर में जो लोग मेरे साथ खड़े हैं, उनके लिए बहुत थैंक्यू।"
बता दें कि स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी और उनके प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके थे। हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। हालांकि, अचानक स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने की खबरें आईं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इसके बाद शादी पोस्टपोन कर दी गई। इसके अलावा पलाश पर चीटिंग के आरोप भी लगे थे, जिस पर उन्होंने अब प्रतिक्रिया दी है।
