जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 31 Dec 2024 03:16:39 PM IST
शार्दुल ठाकुर - फ़ोटो bcci
VHT 2024-25: मुंबई की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में राउंड 5 के मुकाबले में नागालैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में मुंबई की कमान श्रेयस अय्यर की जगह शार्दुल ठाकुर ने संभाली और उन्होंने निचले क्रम पर तूफानी बल्लेबाजी भी की। कप्तान शार्दुल ठाकुर ने निचले क्रम पर तूफान मचा दिया। उन्होंने 28 गेंदों पर 8 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 403 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। शार्दुल का स्ट्राइक रेट इस दौरान 260.71 का रहा।
दरअसल, श्रेयस अय्यर इस मैच से बाहर थे ऐसे में शार्दुल ने मुंबई के लिए कप्तानी की। उन्होंने इससे पहले इस सीजन के तीसरे मैच में कप्तानी की थी और इसमें मुंबई को जीत मिली थी। नागालैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भी इस टीम ने नागालैंड के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में मुंबई के लिए ओपनर करने आए आयुष महात्रे और अंगकृष रघुवंशी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी 56 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन आयुष की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 117 गेंदों पर 11 छक्के और 15 चौकों की मदद से 181 रन की जबरदस्त पारी खेल दी।
मालूम हो कि विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड 5 के मुकाबले मंगलवार यानी 31 दिसंबर को खेला जा रहा है। 14 महीने बाद 50 ओवरों के क्रिकेट में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या एक मैच खेलने के बाद बड़ौदा की प्लेइंग 11 से बाहर हो गए। बंगाल के खिलाफ मैच में पंड्या का बल्ला नहीं बोला। वह महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा उन्होंने 7 ओवर में 33 रन देकर सिर्फ एक विकेट झटका। बंगाल ने बड़ौदा को 7 विकेट से हराया था।
इधर, बिहार के खिलाफ हार्दिक नहीं खेले। मुंबई की टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को नागालैंड के खिलाफ मैच में आराम दिया है। शार्दुल ठाकुर को कमान सौंपी गई है। मुंबई की टीम 4 में से 2 मैच जीती है और 2 हारी है। नागालैंड के खिलाफ उसने शानदार बल्लेबाजी की है। 36 ओर के बाद टीम 300 के करीब है। पंजाब ने सौराष्ट्र के खिलाफ मात्र 34 ओवर में 306 रन ठोक दिए हैं। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी की है। अभिषेक शर्मा ने 96 गेंद पर 170 तो प्रभसिमरन सिंह ने 95 गेंद पर 125 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 298 रन की साझेदारी की। प्रभसिमरन के आउट होने के एक ओवर बाद ही अभिषेक भी आउट हो गए।