Khagaria Crime : पैक्स अध्यक्ष की तेज हथियारों से हत्या, घात लगाए अपराधियों ने किया हमला BIHAR CRIME : कॉलेज कैंपस में युवक शव बरामद,शरीर पर गंभीर चोट के निशान; शव की पहचान में जुटी पुलिस Tejashwi Yadav : विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई RJD, 5 जनवरी से तेजस्वी का छठे चरण की कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम शुरू BIHAR CRIME : चचेरे भाई की प्यार में पागल लड़की ने शादी के बाद उठाया खौफनाक कदम, इलाके में मचा हडकंप BPSC Student Protest : पटना में ट्रेन रोकने पहुंचे पप्पू, सड़क पर उतरे छात्र संगठन; बढ़ा घमासान BJP Election:भाजपा ने चुनाव अधिकारियों के नाम का किया एलान,खट्टर को मिली बिहार की जिम्मेदारी Liquor Ban : पटना में सेमी न्यूड हालत में 2 युवती समेत 4 लोग अरेस्ट, शराब पार्टी में जमा रहे थे रंग BPSC पर और बढ़ेगा घमासान, आज चक्का जाम करेंगे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव; बिहार में सबकुछ होगा बंद BIHAR CRIME : पटना में लापता युवक की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या, बिहार सरकार के मंत्री से मिलने गया था घर से बाहर BPSC : अनशन पर 'अड़े' PK मुश्किल में पड़े, दर्ज हुआ FIR; अब तेजस्वी पर लगाया बड़ा आरोप
31-Dec-2024 03:16 PM
Reported By:
VHT 2024-25: मुंबई की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में राउंड 5 के मुकाबले में नागालैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में मुंबई की कमान श्रेयस अय्यर की जगह शार्दुल ठाकुर ने संभाली और उन्होंने निचले क्रम पर तूफानी बल्लेबाजी भी की। कप्तान शार्दुल ठाकुर ने निचले क्रम पर तूफान मचा दिया। उन्होंने 28 गेंदों पर 8 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 403 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। शार्दुल का स्ट्राइक रेट इस दौरान 260.71 का रहा।
दरअसल, श्रेयस अय्यर इस मैच से बाहर थे ऐसे में शार्दुल ने मुंबई के लिए कप्तानी की। उन्होंने इससे पहले इस सीजन के तीसरे मैच में कप्तानी की थी और इसमें मुंबई को जीत मिली थी। नागालैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भी इस टीम ने नागालैंड के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में मुंबई के लिए ओपनर करने आए आयुष महात्रे और अंगकृष रघुवंशी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी 56 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन आयुष की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 117 गेंदों पर 11 छक्के और 15 चौकों की मदद से 181 रन की जबरदस्त पारी खेल दी।
मालूम हो कि विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड 5 के मुकाबले मंगलवार यानी 31 दिसंबर को खेला जा रहा है। 14 महीने बाद 50 ओवरों के क्रिकेट में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या एक मैच खेलने के बाद बड़ौदा की प्लेइंग 11 से बाहर हो गए। बंगाल के खिलाफ मैच में पंड्या का बल्ला नहीं बोला। वह महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा उन्होंने 7 ओवर में 33 रन देकर सिर्फ एक विकेट झटका। बंगाल ने बड़ौदा को 7 विकेट से हराया था।
इधर, बिहार के खिलाफ हार्दिक नहीं खेले। मुंबई की टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को नागालैंड के खिलाफ मैच में आराम दिया है। शार्दुल ठाकुर को कमान सौंपी गई है। मुंबई की टीम 4 में से 2 मैच जीती है और 2 हारी है। नागालैंड के खिलाफ उसने शानदार बल्लेबाजी की है। 36 ओर के बाद टीम 300 के करीब है। पंजाब ने सौराष्ट्र के खिलाफ मात्र 34 ओवर में 306 रन ठोक दिए हैं। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी की है। अभिषेक शर्मा ने 96 गेंद पर 170 तो प्रभसिमरन सिंह ने 95 गेंद पर 125 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 298 रन की साझेदारी की। प्रभसिमरन के आउट होने के एक ओवर बाद ही अभिषेक भी आउट हो गए।