ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन बिहार की टीम का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं 8 टीमें

पूर्णिया के परोरा स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में पांच दिवसीय रमेशचंद्र स्मृति 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता चल रही है। आज तीसरे दिन कपकपाती ठंड और घने कोहरे में भी बिहार की बेटियों का जज्बा देखने को मिला।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Jan 2025 06:59:50 PM IST

SPORTS

53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप - फ़ोटो GOOGLE

PURNEA: 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। क्वार्टर फाइनल में 8 टीमें पहुंचीं है। रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम, परोरा में आयोजित पांच दिवसीय रमेशचंद्र स्मृति 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बिहार की बेटियों ने घने कोहरे और ठंड को पीछे छोड़ते हुए लगातार लीग मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।  


तीसरे दिन बिहार ने अपने पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 19-4 से हराया। इस मैच में तृप्ति ने 6, प्रिया ने 5, कल्पना ने 4 और सुषमा ने 3 गोल किए।  इसके बाद बिहार ने दादर और नागर हवेली को 15-11 से मात दी। इस मैच में प्रिया ने 5, कल्पना ने 4 और सुषमा ने 3 गोल किए।  अंतिम लीग मैच में बिहार ने जम्मू को 11-2 से हराया। इस मुकाबले में सुषमा ने सर्वाधिक 6 और कल्पना ने 2 गोल किए।  


तीसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, विद्यालय के सचिव सह आयोजन सचिव राजेश मिश्रा, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, मुख्य प्रशिक्षक शिवाजी सर, फेडरेशन टेक्निकल कमिटी के चेयरमैन रमाशंकर शर्मा, कार्यालय प्रभारी महेश हुड्डा, बिहार हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, विद्यालय के निदेशक रंजीत पाल, पीआरओ राहुल शांडिल्य, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार, और एसएचओ के. नागर ने खिलाड़ियों से मुलाकात की।  


प्रतियोगिता में दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, और बिहार सहित कुल आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों, कोचों और टीम मैनेजर्स के लिए आवास, भोजन और मनोरंजन की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता स्थल पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार हैंडबॉल संघ के अधिकारी समेत कई अन्य राज्यों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।