ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल

53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप, सेमीफाइनल में भिड़ेंगे बिहार-दिल्ली और पंजाब-हरियाणा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 Jan 2025 06:55:59 PM IST

SPORTS

53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप - फ़ोटो GOOGLE

PURNEA: बिहार के पूर्णिया जिला स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम,परोरा में चल रही 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। सेमीफाइनल में बिहार का मुकाबला दिल्ली से और पंजाब का हरियाणा से होगा। क्वार्टर फाइनल में पहुंची आठ टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबलों के बाद चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए पदक पक्का कर लिया है। 


प्रतियोगिता के चौथे दिन घने कोहरे, हल्की बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद देशभर से आई महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कठिन मौसम भी खिलाड़ियों के हौसले को नहीं तोड़ सका। आयोजक और तकनीकी अधिकारियों ने लीग और क्वार्टर फाइनल मुकाबलों को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया। 


चौथे दिन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू, महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, विद्यालय के सचिव सह आयोजन सचिव राजेश मिश्रा, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, फेडरेशन के मुख्य प्रशिक्षक शिवाजी सर, फेडरेशन टेक्निकल कमिटी के चेयरमैन रमाशंकर शर्मा, कार्यालय प्रभारी महेश हुड्डा, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, विद्यालय के निदेशक रंजीत पाल, पीआरओ राहुल शांडिल्य, और पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। 


क्वार्टर फाइनल के परिणाम:

पंजाब ने गुजरात को 34-6 के बड़े अंतर से हराया। 

बिहार ने चंडीगढ़ को 20-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।  

दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 41-25 से हराया। 

हरियाणा ने तेलंगाना को एकतरफा मुकाबले में 9-0 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।  


आयोजन समिति की बेहतर व्यवस्था:  

आयोजन समिति ने खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों, कोच और टीम मैनेजरों के लिए आवास, भोजन और मनोरंजन की उत्कृष्ट व्यवस्था की है। प्रतियोगिता के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आई महिला खिलाड़ी बिहार के पारंपरिक व्यंजनों और लोक नृत्य-संगीत का आनंद लेकर काफी प्रसन्न नजर आईं। आयोजन की सफलता से यह साफ हो गया है कि बिहार राज्य अब राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।