1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Feb 2025 02:52:27 PM IST
संगम में स्नान - फ़ोटो GOOGLE
mahakumbh: प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पहुंचे। जहां उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई। इस आध्यात्मिक अनुभव को उन्होंने बेहद खास बताया। पंकज त्रिपाठी ने माथे पर तिलक और गले में रुद्राक्ष की माला धारण की हुई थी। उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान करने के अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसे आनंददायक और प्रेरणादायक अनुभव बताया।
"मिर्जापुर" फेम अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि यहां का माहौल बहुत ही आध्यात्मिक और शानदार है। उन्होंने कहा कि वे बहुत खुश हैं क्योंकि उन्हें त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें इस पवित्र स्थान पर आने का मौका दिया। पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि उनकी संगम में डुबकी लगाने की इच्छा पूरी हो गई है।
पंकज त्रिपाठी ने वट वृक्ष के दर्शन भी किए और सुबह संगम में डुबकी लगाई। रात में उन्होंने किले से एरियल व्यू भी देखा। हालांकि, उन्होंने प्रयागराज के ट्रैफिक को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि अब उन्हें दूर जाना है और ट्रैफिक बहुत है। बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए लगातार महाकुंभ क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर भारी जाम लग गया है और लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे हुए हैं। इसके बावजूद लोग यहां संगम में स्नान करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।