ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बेलगाम अपराधी: नालंदा में ई-रिक्शा ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, बेगूसराय में शराबी ने चाकू से किया हमला Crime News: तलाकशुदा पत्नी के हाथ-पैर बांधे, फिर डाल दिया तेजाब; कमरे को बाहर से बंदकर हुआ फरार छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे अधिकारी, 2 सुपारी किलरों को मौके से दबोचा प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश ने सुपौल वासियों को दी बड़ी सौगात, 300 करोड़ की 210 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की इन 14 सीटों पर बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे योगी आदित्यनाथ, विरोधियों पर भी गरजेंगे Bihar Land Survey: नौकरी छोड़ने का सिलसिला जारी...अब इस जिले के 27 सर्वे कर्मियों को राजस्व विभाग ने दिया NOC, वजह जानें.... पटना में गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का सम्मान समारोह, सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत दुर्घटना रोकने के लिए परिवहन विभाग की अनूठी पहल, सीनियर सिटीजन के वाहनों लगाया जायेगा यह स्टीकर Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा पर गवाहों को प्रभावित करने का आरोप, SC ने यूपी पुलिस से मांगी रिपोर्ट Cyber Crime News: महिला ने साइबर 'प्रेमी' के हाथों गंवाए 13.54 लाख रुपये, शातिर तक ऐसे पहुंची पुलिस

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार इन घरेलू चीजों को देना कर सकता है नुकसान, जानें क्या रखें सावधानियां

हम अक्सर जरूरत के समय पड़ोसियों या आसपास के लोगों की मदद के लिए घरेलू सामान उधार देते हैं या खुद मांग लेते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें दूसरों को देना या उनसे लेना अशुभ माना गया है।

Vastu Shastra

03-Jan-2025 12:46 AM

Vastu Shastra: अक्सर हम रोजमर्रा के जीवन में जरूरत के समय पड़ोसियों या दोस्तों को अपनी चीजें देते हैं या उनसे मांगते हैं। हालांकि, वास्तु शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार कुछ चीजों को मुफ्त में देना या लेना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं, वास्तु शास्त्र के अनुसार किन चीजों को मुफ्त में देने से बचना चाहिए।


1. नमक न दें मुफ्त में

नमक का संबंध शनि ग्रह से है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी को नमक मुफ्त में दिया जाए, तो इससे व्यक्ति के जीवन में कर्ज बढ़ सकता है और स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।


2. नुकीली चीजें देना अशुभ

चाकू, सूई, और कैंची जैसी नुकीली वस्तुएं मुफ्त में देने से परिवार में तनाव और विवाद बढ़ सकते हैं। अगर ऐसी वस्तुएं देनी ही हों, तो बदले में एक सिक्का अवश्य लें।


3. लोहे का सामान न दें फ्री में

लोहे का संबंध भी शनि देव से है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, लोहे की वस्तुएं जैसे औजार या अन्य सामान मुफ्त में देने से जीवन में बाधाएं और तनाव बढ़ सकते हैं।


4. तेल का संबंध भी शनि से

तेल, विशेषकर सरसों का तेल, वास्तु में शनि ग्रह का प्रतीक है। इसे मुफ्त में देने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो सकता है। हालांकि, दान के रूप में तेल देना शुभ माना जाता है।


5. पर्स और रूमाल

किसी को पर्स या रूमाल मुफ्त में देना भी वास्तु शास्त्र के अनुसार अशुभ है। ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। पर्स या रूमाल देने पर उसमें एक छोटा सिक्का या धन अवश्य रखें।


कैसे करें बचाव?

अगर उपरोक्त वस्तुएं देना जरूरी हो, तो बदले में एक सिक्का या छोटा उपहार जरूर लें।

दान करने की भावना से चीजें दें, लेकिन नियमों का पालन करें।

वास्तु शास्त्र की इन मान्यताओं का पालन करके आप जीवन में नकारात्मक ऊर्जा से बच सकते हैं और अपने परिवार में सुख-समृद्धि बनाए रख सकते हैं। ध्यान रखें, हर परंपरा के पीछे एक वैज्ञानिक और आध्यात्मिक कारण होता है।