1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 20 Sep 2025 02:19:03 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। किसी भी वक्त चुनावी बिगूल बज सकता है। तमाम दलों के नेता अपने- अपने तरीके से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और मतदाताओं को लुभाने के लिए अनेक तरह के वादे और दावे कर रहे हैं। इसी बीच लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने बड़ा एलान कर दिया है।
दरअसल, रविवार को तेज प्रताप यादव पटना के बख्तियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने उनके पिता लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार में खोले गए चरवाहा विद्यालय को याद किया और कहा कि यह उनकी प्राथमिकता मे है और सत्ता में आने के बाद वह बिहार में इस मॉडल को फिर से लागू करेंगे।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि चरवाहा विद्यालय मॉडल को विदेशों में अपनाया गया है, जिसका मकसद गाय-भैंस चाने वाले गरीब बच्चों को भी शिक्षित करना है। अगर हमारी सरकार बनी तो बिहार में इसे फिर से शुरू करेंगे ताकि वंचित तबके के लोगों को भी पढ़ाई का अवसर मिल सके।
इस दौरान तेज प्रताप ने आरजेडी विधायक का नाम लिए बिना निशाना साधा और कहा कि विधायक जनका के फंड को घर में ही रख लेता है और केवल भूंसा पहुंचाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि जिसके दिमाग में भूंसा भरा है वह भूसा पहुंचाने के काम में ही लगा है। तेज प्रताप के इस बयान को बख्तियारपुर विधायक पर तंज माना जा रहा है।
तेज प्रताप यादव ने यह भी ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो बख्तियारपुर में मेडिल कॉलेज खोला जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने बख्तियारपुर में आरजेडी के लिए माहौल बनाया था लेकिन अब जनता को असली विकल्प की जरुरत है। खुद को लालू प्रसाद के रास्ते पर चलने वाला बताते हुए उन्होंने कहा कि वह वही करेंगे जो जनता के हित में होगा।